बंगाल विरोध प्रदर्शन (सौजन्य-एक्स)
कोलकाता: बंगाल में चिकित्सकों का विरोध प्रदर्शन रूकने का नाम नहीं ले रहा है। अभी तक बंगाल में सभी चिकित्सकों का विरोध प्रदर्शन जारी है। चिकित्सकों के अभाव में स्वास्थय सेवा चरमरा रही है और लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
ओपीडी में वरिष्ठ चिकित्सक लोगों का इलाज कर रहे है। लेकिन चिकित्सकों की कमी से स्वास्थय सेवा काफी प्रभावित हुई है। लेकिन चिकित्सकों का इंसाफ के लिए विरोध प्रदर्शन अब भी जारी है।
पश्चिम बंगाल में कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में एक प्रशिक्षु महिला चिकित्सक से कथित बलात्कार और हत्या की घटना के खिलाफ तमाम जूनियर डॉक्टर ने अपना विरोध-प्रदर्शन सोमवार को भी जारी रखा, जिससे पूरे राज्य में सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित रहीं।
यह भी पढ़ें- स्वास्थ्य मंत्रालय के सामने सड़क पर आज से मुफ्त OPD सेवाएं देंगे डॉक्टर, हड़ताल रहेगा जारी
सप्ताह के पहले दिन सरकारी अस्पतालों के बाह्य रोगी विभाग (ओपीडी) में भारी भीड़ देखी गई और जूनियर डॉक्टर की जगह वरिष्ठ चिकित्सक मरीजों का इलाज करते नजर आए।
आर जी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में विरोध-प्रदर्शन कर रहे एक चिकित्सक ने कहा, “यह विरोध-प्रदर्शन उस महिला चिकित्सक के लिए इंसाफ की मांग के लिए है, जिसने लगातार 36 घंटे तक मरीजों का इलाज करने के बीच हैवानियत का सामना किया। उसका शव मिले 11 दिन बीत गए हैं, लेकिन इंसाफ का क्या? हम यह आंदोलन तब तक जारी रखेंगे, जब तक हम अपनी बहन को इंसाफ नहीं दिला देते।”
यह भी पढ़ें- Kolkata Rape and Murder Case : पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलासा
आर जी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में नौ अगस्त को ड्यूटी के दौरान प्रशिक्षु महिला चिकित्सक की कथित तौर पर दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई थी। घटना को लेकर आक्रोश के बीच देश भर में चिकित्सक पीड़िता को न्याय दिलाने और कार्यस्थल पर बेहतर सुरक्षा के लिए कानून बनाने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं।
(एजेंसी इनपुट के साथ)