सीएम ओएसडी मोहन कुमार और डिप्टी सीएम ओएसडी एच. अंजनेय आपस में भिड़े, फोटो: सोशल मीडिया
Karnataka Bhavan OSD Fight: दिल्ली स्थित कर्नाटक भवन एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है। इस बार बात कुछ और है। दरअसल सीएम सिद्धारमैया और डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार के ओएसडी के बीच तनातनी के चलते माहौल गरमाता दिखाई दे रहा है। हाल ही में सीएम के ओएसडी ने डिप्टी सीएम के ओएसडी को कथित तौर पर जूते से मारने की धमकी दी है।
दोनों ओएसडी के बीच हुई तीखी बहस के बाद अब मामले की शिकायत दर्ज कराई गई है। सीएम के ओएसडी मोहन कुमार ने डिप्टी सीएम के ओएसडी एच. अंजनेय को कथित तौर पर जूता मारने की बात कही थी। इसके बाद मामले की शिकायत की गई है और जांच के आदेश दिए गए हैं।
दरअसल कुर्सी की खींचतान के बीच हुई ये गरमा-गरमी दिल्ली में हुई। एच. अंजनेय ने आरोप लगाया है कि जब से मोहन कुमार ने पद संभाला है तब से उनको परेशान किया जा रहा है। उनके काम में बाधा डाली जा रही है जिससे उनका काम प्रभावित हो रहा है। हाल ही में दोनों ओएसडी आमने सामने थे और इसी बीच किसी बात को लेकर बहस इतनी बढ़ गई कि नौबत हाथापाई तक आ गई। मोहन कुमार पर आरोप लगाए गए कि उन्होंने अंजनेय को कथित रूप से जूते से मारने की धमकी दे डाली।
कर्नाटक की चीफ सेक्रेटरी शालिनी रजनीश ने मामले में जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने बताया कि रिपोर्ट सामने आने के बाद आगे की कार्रवाई तय की जाएगी। आपको बता दें कि कर्नाटक में लगातार सत्ता परिवर्तन की बात सामने आ रही है। हाल ही में सीएम और डिप्टी सीएम दिल्ली में थे लेकिन हाईकमान से इस मामले में क्या चर्चा हुई इसपर अभी कुछ भी सामने नहीं आया है।
यह भी पढ़ें: यूपी पुलिस में अग्निवीरों को 20 प्रतिशत आरक्षण, सीएम योगी का ऐलान
हाल ही में दिल्ली में सिद्धारमैया ने कहा था, ‘मैं कर्नाटक का मुख्यमंत्री हूं, ये कोई वैकेंसी नहीं। आलाकमान का फैसला अंतिम होगा।’ वहीं शिवकुमार ने इसपर जवाब देते हुए कहा था कि मुख्यमंत्री जो कहते हैं वही अंतिम है। वो पार्टी और नेतृत्व के प्रति वफादार हैं। कर्नाटक में सिद्धारमैया के अपने दूसरे कार्यकाल में सबसे लंबे समय तक सीएम रहने वाले नेता देवराज उर्स के रिकार्ड को तोड़ने की कगार पर हैं। देवराज उर्स 7.6 साल तक मुख्यमंत्री रहे थे जबकि सिद्धारमैया 6 जनवरी 2026 तक सीएम रहकर इस रिकॉर्ड से आगे जा सकते हैं।