मुजफ्फरनगर में कांवरियों ने काटा बवाल (सोर्स-वीडियो)
मुजफ्फरनगर : हरिद्वार से कांवड़ लेकर लौट रहे कांवड़ियों ने मुजफ्फरनगर में रविवार देर रात जमकर बवाल काटा। इस दौरान कांवड़ियों ने एक कार भी तोड़ दिया और उसे आग के हवाले करने की भी कोशिश की। हालांकि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला कंट्रोल कर लिया है।
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में रविवार रात 11 बजे के आस-पास कांवरियों ने जमकर हंगामा काटा। मिली जानकारी के मुताबिक कार की साइड लगने के बाद कांवरियों ने यह हंगामा किया है। वहीं कुछ लोग यह भी कह रहे हैं कि जल खंडित होने के बाद कांवड़ियों ने यह हंगामा मचाया है। हालांकि विवाद किन वजहों से हुआ यह तो पुलिस के आधिकारिक बयान के बाद ही पता चलेगा।
उत्तर प्रदेश : हरिद्वार से कांवड़ लेकर लौट रहे कांवड़ियों ने मुजफ्फरनगर में साइड लगने के बाद कार तोड़ी। आग लगाने का प्रयास किया। कार सवार शख्स को ढाबे के अंदर घुसकर पीटा। ढाबे में भी तोड़फोड़ हुई। पुलिस ने पहुंचकर माहौल काबू किया। Video : @AnujTyagi8171 pic.twitter.com/1YxoYSLXuB — Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) July 21, 2024
स्थानीय लोगों के मुताबिक कार की साइड लगने के बाद आक्रोशित कांवड़ियों ने ढाबे के अंदर घुसकर पहले कार सवार को पीटा उसके बाद कार को भी तोड़ दिया। हालांकि पुलिसने मौके पर पहुंचकर मामले पर काबू पा लिया है। लेकिन जब तक पुलिस पहुंचती पहुंचती कांवरिये कार सवार की जबरदस्त पिटाई कर चुके थे।
वहीं, कांवरियों ने कार को तोड़-फोड़कर कबाड़ बना दिया है। वीडियो में आप देखेंगे कि किस तरह से कांवड़िए कार के ऊपर चढ़कर उछल-कूद कर उसे तोड़ रहे हैं। साथ ही वीडियो में आपको यह भी दिखेगा कि कार कबाड़ होने के बाद भी कैसे उसे तोड़ने में जुटे हुए हैं। वहीं, आस-पास हंगामा और बवाल मचा हुआ है।
कार में तोड़-फोड़ के दौरान आपको बगल में पुलिस वाले भी निकलते हुए दिखाई दे रहे होंगे। लेकिन कांवड़ियों के हुड़दंग के आगे वह भी नतमस्तक नज़र आ रही है। कहा जा रहा है कि बाद में और पुलिस फोर्स के आने पर हालात को काबू में किया जा सका है। फिलहाल मौके पर शांति व्यवस्था कायम है।