देश भर में मौसम का हाल (सौजन्य-सोशल मीडिया, कंसेप्ट फोटो)
नवभारत डेस्क: देश भर में मौसम का हाल आए दिन बदलता नजर आ रहा है। गर्मियों के मौसम में कई राज्य में आंधी, तूफान सहित तेज बारिश देखी गई है। तो कई राज्यों में लू जैसा मौसम चल रहा है। देश के कुछ राज्यों में तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच चुका है। उसी तरह महाराष्ट्र की बात की जाए तो राज्य के कई जिलों में तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच गया है।
महाराष्ट्र में बढ़ती गर्मी से नागरिकों को परेशानियों का भी सामना करना पड़ रहा हैं और लू लगने से कुछ लोगों की मौत भी हो गई है। राज्य में सबसे अधिक तापमान नंदुरबार में 46 डिग्री दर्ज किया गया है। वहीं मौसम विभाग ने कुछ जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। इस येलो अलर्ट के चलते विदर्भ, मराठवाड़ा में तूफानी बारिश की संभावना जताई गई है। नांदेड़, लातूर, पुणे, सोलापुर, सिंधुदुर्ग के इलाकों में हल्की बारिश का अनुमान है। वहीं कोल्हापुर, नागपुर, गोंदिया, वर्धा, परभणी, बीड, सतारा, अमरावती, हिंगोली, भंडारा, गढ़चिरौली, जालना, छत्रपति संभाजीनगर, चंद्रपुर में तूफानी हवाओं के साथ बारिश की चेतावनी दी गई है।
दिल्ली की बात करे तो दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कुछ इलाकों में बारिश के बाद लोगों को गर्मी से राहत मिली है। लेकिन एक फिर बार फिर दिन में धूप की तपिश ने गर्मी का अहसास करवा दिया है। रविार-सोमवार को को दिल्ली-एनसीआर में आसमान साफ रहेगा। दिल्ली-एनसीआर में अधिकतम तापमान 37 से 40 और न्यूनतम तापमान 19 से 23 डिग्री तक रहने की संभावना है। तो वहीं यूपी, उत्तराखंड, बिहार, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा समेत देश के कुछ हिस्सों में बादल छाए रहने और हल्की बारिश की संभावना बन रही है। बुधवार को तेज हवाएं भी चलने की संभावना जताई जा रही है।
राजस्थान में बीते 24 घंटों के दौरान कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश दर्ज की गई। राजस्थान में सबसे ज्यादा बारिश बहादुरपुर में 29.0 मिलीमीटर दर्ज की गई। मौसम विभाग के प्रवक्ता के अनुसार इस दौरान नागौर के खिंवसर में 20 मिमी, चित्तौड़गढ़ के भोपालसागर में 15 मिमी, डीग में 14 मिमी, अलवर में 12.4 मिमी, अलवर के मंडावर, किशनगढ बास में 11 मिमी बारिश दर्ज की गई। इसके अलावा जोधपुर के लूणी और हनुमानगढ़ के भादरा में 10 मिमी, और अन्य कई स्थानों पर 8 मिमी से लेकर 4.5 मिमी तक बारिश दर्ज की गई। उन्होंने बताया कि रविवार से आगामी 4 से 5 दिन मौसम शुष्क रहने और तापमान में 3 से 4 डिग्री बढ़ोतरी होने की संभावना है। जैसलमेर में 15 अप्रैल को अधिकतम तापमान 44-45 डिग्री के बीच होने का अनुमान है।
मौसम से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
पूर्व और पूर्वोत्तर भारत में रविवार और सोमवार को बारिश के साथ आंधी-तूफान आने की संभावना है उत्तर-पश्चिमी भारत, उत्तर भारत और मध्य भारत के ज्यादातर हिस्सों से पश्चिमी विक्षोभ का असर रविवार को खत्म होने जा रहा है। इसके साथ ही राहत के दिन खत्म होने जा रहे हैं और तापमान में तेज बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है।