ज्योति मल्होत्रा (सोर्स- सोशल मीडिया)
हिसार: हरियाणा की मशहूर ट्रैवल व्लॉगर और यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा पर पाकिस्तानी जासूस होने का आरोप लगा है। वतन से गद्दारी के मामले में उन्हें गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारी के बाद से ही ज्योति के तमाम फोटोज और वीडियोज सामने आए हैं, जिनमें उसकी लग्जरी लाइफस्टाइल दिखाई दे रही है। ऐसे में सवाल ये उठता है कि ज्योति के पास कितनी दौलत है और उसकी कमाई कहां से होती है।
ज्योति मल्होत्रा अपने चैनल ट्रैवल विद जो के जरिए भारत और पाकिस्तान समेत कई देशों की यात्रा से जुड़े वीडियो शेयर कर चुकी हैं। यूट्यूब और सोशल मीडिया पर उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग थी। ज्योति मल्होत्रा के यूट्यूब चैनल पर 3.77 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं और इंस्टाग्राम पर उनके 1.31 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। जहां से उनकी अच्छी खासी कमाई हो जाती है।
यूट्यूब हर 1,000 व्यूज पर 1-3 डॉलर (80-240 रुपये) तक देता है। अगर ज्योति के औसत वीडियो को 50,000 व्यू मिले और उन्होंने महीने में 10 वीडियो पोस्ट किए। इस हिसाब से उनके महीने के व्यू करीब 5 लाख हो सकते थे। इससे उसकी मासिक YouTube आय 40,000 रुपये से 1,20,000 रुपये के बीच हो सकती है।
ट्रैवल व्लॉगर्स को ट्रैवल गियर, होटल, एयरलाइंस और ट्रैवल ऐप का ब्रांड प्रमोशन मिलता है। ये भी कमाई का एक जरिया है। ज्योति प्रति ब्रांड पोस्ट 20,000 रुपये से 50,000 रुपये चार्ज कर सकती है। यदि वह महीने में 2-3 स्पॉन्सर डील करती है, तो वह 40,000 रुपये से 1.5 लाख रुपये के बीच कमा लेती हैं।
अगर YouTube और सोशल मीडिया से उसकी औसत मासिक आय 1.5 लाख रुपये है और उसने अपने 3 साल के YouTube करियर में 50% पैसे बचाए हैं, तो उसकी अनुमानित बचत लगभग 27 लाख रुपये हो सकती है। हालांकि, ट्रैवल व्लॉगिंग में यात्रा, उपकरण, संपादन और मार्केटिंग जैसे अधिक खर्च भी शामिल होते हैं।
ज्योति मल्होत्रा की अनुमानित नेटवर्थ करीब 15 लाख से 40 लाख रुपये के बीच मानी जा रही है। यह आंकड़ा उसकी कमाई, खर्च, निवेश और जीवनशैली को ध्यान में रखते हुए लगाया गया ह
17 मई 2025 को हरियाणा पुलिस ने ज्योति को ऑफिशियल सीक्रेट्स एक्ट, 1923 की धारा 3, 4 और 5 के तहत पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया। आरोप है कि उन्होंने व्हाट्सएप, टेलीग्राम और स्नैपचैट जैसे एन्क्रिप्टेड प्लेटफॉर्म्स के जरिए संवेदनशील जानकारी साझा की।
तुर्की के बाद चीन को लगा 440 वॉट का झटका, भारत में इस चीनी कंपनी की कमाई हो गई आधी