कांग्रेस नेता राहुल गांधी व भाजपा के अध्यक्ष जेपी नड्डा (फोटो- सोशल मीडिया)
JP Nadda vs Rahul Gandhi: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के वोट चोरी के आरोपों का मजाक उड़ाया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक वीडियो रीपोस्ट करते हुए जेपी नड्डा ने कांग्रेस पार्टी और विपक्ष द्वारा चुनाव आयोग पर लगाए जा रहे वोट चोरी के आरोपों को एक स्क्रिप्टेड पीआर करार दिया है।
जेपी नड्डा ने एक्स पर जो वीडियो रीपोस्ट किया है, उसमें कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की बिहार में चल रही वोट अधिकार यात्रा का एक हिस्सा दिखाया गया है। इसमें एक महिला बिहार में चुनाव आयोग की विशेष गहन समीक्षा (SIR) प्रक्रिया के तहत अपने परिवार के कुछ सदस्यों के नाम सूची से हटाए जाने की शिकायत करती नजर आ रही है। इसी वीडियो के दूसरे हिस्से में महिला यह कहती नजर आ रही है कि उसे वोट अधिकार यात्रा के दौरान राहुल गांधी के सामने जाकर यह बात कहने के लिए कहा गया था।
खड़ा हूँ आज भी वहीं… जहाँ मेरा झूठ पकड़ाया, सच सामने आया, और मैंने अपना मज़ाक बनवाया… खड़ा हूँ आज भी वहीं। https://t.co/Ihdl77pR97
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) August 19, 2025
वीडियो रीपोस्ट करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राहुल गांधी का मजाक उड़ाते हुए उन्होंने अपने कैप्शन में लिखा, खड़ा हूँ आज भी वहीं… जहाँ मेरा झूठ पकड़ाया, सच सामने आया, और मैंने अपना मज़ाक बनवाया… खड़ा हूँ आज भी वहीं।
वहीं, वीडियो के पहले कैप्शन में लिखा है कि, “राहुल गांधी के वोट चोरी के दावे एक पीआर संकट में बदल गए हैं। पहले चुनाव आयोग ने राहुल गांधी को अपने सभी दावों के सबूत पेश करने के लिए 7 दिन का अल्टीमेटम दिया और अब लोग खुद ही उन्हें हर तरफ से बेनकाब कर रहे हैं।”
कैप्शन में आगे लिखा था, “यह एक स्क्रिप्टेड पीआर था, हमें यात्रा के दौरान वोट चोरी के बारे में बताया गया था, लेकिन हमारे नाम मतदाता सूची में हैं। राहुल गांधी की अगली माफी जल्द ही आने वाली है।”
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी से मिले चीनी विदेश मंत्री वांग यी, SCO शिखर सम्मेलन का दिया न्योता
बता दें कि राहुल गांधी इस समय लगातार वोट चोरी का मामला उठा रहे है उन्होंने इसको लेकर कर्नाटक में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की थी जहां पर चुनाव आयोग की तमाम तरह की कमियों को उजागर किया था।