जीतन राम मांझी, (केंद्रीय मंत्री)
पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के ट्वीट पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने पलटवार किया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि “इसका मतलब है कि वे (राहुल गांधी) हार मान चुके हैं। हार मानने वाले लोग इसी तरह की बातें करते हैं। वे अपनी हार देखते हुए ऐसे बयान दे रहे हैं। अब बहुत लोग उनकी बातों पर विश्वास नहीं करते हैं, वे हल्की बात बोलते हैं।
केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने आगे कहा कि सबसे पहले आज हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद करते हैं कि हमें आज उनके कारण नए (पटना एयरपोर्ट के) टर्मिनल पर उतरने का मौका मिला।
वहीं, कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के ट्वीट पर कहा की मैं उनके(राहुल गांधी) बयान का समर्थन करता हूं। उन्होंने (राहुल गांधी) वही मुद्दे उठाए हैं जिन्हें हमने चुनाव आयोग में अपना प्रतिनिधिमंडल भेजकर उठाया था। (महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के दौरान) जितने वोट बढ़े सब भाजपा को गए, शाम को वोट प्रतिशत कुछ और सुबह कुछ और बताया गया, जिस तरह से मतदान कर्मियों को तैनात किया गया। यह लोकतंत्र के लिए खतरा है। भाजपा लोकतंत्र की हत्या कर रही है।
#WATCH | दिल्ली: कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के ट्वीट पर कहा, “मैं उनके(राहुल गांधी) बयान का समर्थन करता हूं…उन्होंने(राहुल गांधी) वही मुद्दे उठाए हैं जिन्हें हमने चुनाव आयोग में अपना… pic.twitter.com/puLLxGjO95
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 7, 2025
बता दें कि पिछले साल नवंबर में हुए महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर राहुल गांधी ने बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) मैच फिक्सिंग के जरिए जीत हासिल की है। राहुल गांधी ने यह आरोप एक अखबार में अपने आर्टिकल में लगाया है। इस लेख में उन्होंने यह भी कहा है कि बीजेपी ने लोकतंत्र को कमजोर करने का काम किया है।
NDA की सरकार के 11 साल: पीएम मोदी ने शेयर किया वीडियो, किसानों के लिए छोड़ा मैसेज
अखबार में छपी लेख में राहुल गांधी ने लिखा है कि बीजेपी, एकनाथ शिंदे के अगुवाई वाली शिवसेना सेना और अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के गठबंधन महायुति ने कुल 288 में से 235 सीटों पर दर्ज की। इनमें बीजेपी ने अकेले 132 सीटें जीती, जो कि महाराष्ट्र में उसका अब तक का सबसे अच्छा प्रदर्शन रहा है।