Jharkhand Polls (कांसेप्ट फोटो- सौ. से सोशल मीडिया)
नई दिल्ली : झारखंड में विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 53 पार्टियों के 349 उम्मीदवार और 334 निर्दलीय उम्मीदवार हैं। बीजेपी ने सबसे ज्यादा 36 उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं। आजसू पार्टी ने चार, जेडीयू ने दो और एलजेपी (आर) ने एक सीट पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। हलांकि झामुमो ने पहले चरण के लिए 23 उम्मीदवारों का नामांकन किया है। कांग्रेस ने 17 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे है, और राजद के पांच उम्मीदवार दौड़ में हैं। बता दें कि 683 में से 34 फीसदी प्रत्याशी करोड़पति हैं। और पहले दौर के सबसे अमीर प्रत्याशी निर्दलीय कंदोमणि भूमिज हैं। जिनकी संपत्ति 80 करोड़ रुपये से भी ज्यादा की है।
ये भी पढें : दिमाग के अलावा इन हिस्सों में भी आपकी यादें रहती हैं स्टोर, स्टडी में आई ये जानकारी
एडीआर के मुताबिक 2024 में पहले चरण में उतरे है कुल 682 प्रत्याशिय जिनमें से 34 फीसदी यानी 235 प्रत्याशी करोड़पति हैं। और इन सभी प्रत्याशियों के औसत धन की बात की जाए तो 2.16 करोड़ रुपये है। दरअसल 63 प्रत्याशी ऐसे हैं जिनकी संपत्ति 5 करोड़ या फिर इससे कई ज्यादा है।
हलांकि पहले चरण में मुख्य दलों में भाजपा के 36 प्रत्याशिय में से 30 (83%) प्रत्याशि करोड़पति हैं। इसके दौरान JMM के 23 प्रत्याशिय में से 18 (78%), कांग्रेस के 17 उम्मीदवारों में से 16 (94%), बसपा के 29 प्रत्याशिय में से 7 (24%), राजद के 5 उम्मीदवारों में से 4 (80%) और JDU के 2 प्रत्याशिय में से 2 (100%) ने 1 उम्मीदवार करोड़पति हैं। इन सभी प्रत्याशियों ने 1करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की संपत्ति एलान की है।
ये भी पढें : सर्दियों में पहनें ये विंटर कैजुअल जैकेट्स, शरीर को गर्म करने के साथ आपको बनाएंगें मॉडर्न