कॉन्सेप्ट फोटो (Image- Social Media)
School building collapses in Rajasthan: राजस्थान के झालावाड़ में एक जर्जर स्कूल की छत गिरने से बड़ा हादसा हो गया है। इस हादसे में करीब 20 बच्चे घायल हैं और चार की मौत हो गई है। राजस्थान सरकार में शिक्षा मंत्री मदन दिवालर ने इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि झालावाड़ में स्कूल में दुखद घटना की सूचना मिली है और बच्चों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। उन्होंने कहा कि बच्चों का इलाज सरकारी खर्चे पर होगा और उच्च स्तरीय जांच होगी कि आखिर कैसे छत गिरी। साथ ही उन्होंने इसे कांग्रेस सरकार का पाप बताया है।
एक न्यूज चैनल से बातचीत में उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार का किया हुआ पाप है। उन्होंने कांग्रेस पर दोष मढ़ते हुए कहा कि पिछले 5 सालों में कांग्रेस सरकार ने स्कूलों की देख-भाल नहीं की और कांग्रेस सरकार के दौरान स्कूल जर्जर हो गए थे, इनकी मरम्मत नहीं की गई। उन्होंने आगे कहा कि हम स्कूलों की चरणबद्ध तरीके से मरम्मत करवा रहे हैं, स्कूलों को पूरी तरह ठीक करेंगे।
शिक्षा मंत्री ने आगे कहा कि कोटा में भी कई स्कूल ऐसे हैं, जिनकी हालत पूरी तरीके से जर्जर है। हालत इतनी खराब है कि छत का प्लास्टर टूट-टूट कर गिर रहा है और नीचे बच्चे पढ़ रहे हैं। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने जनता को अस्वस्थ किया है कि राजस्थान के सभी स्कूलों का निर्माण करवाया जाएगा तथा सभी स्कूल पूरी तरह से ठीक करवाए जाएंगे।
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस हादसे पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि झालावाड़ के पीपलोदी में स्कूल की छत गिरने से हुआ दर्दनाक हादसा अत्यंत दुःखद और हृदयविदारक है। उन्होंने कहा कि घायल बच्चों के समुचित उपचार सुनिश्चित करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया है। ईश्वर दिवंगत दिव्य आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और शोकाकुल परिजनों को ये अपार दुःख सहन करने की शक्ति दें।
यह भी पढ़ें- रूस में भीषण विमान हादसा, चीन बॉर्डर पर बना आग का गोला, जिंदा जले 43 लोग- VIDEO
ग्रामीणों ने बताया कि यह स्कूल भवन काफी समय से जर्जर हालत में था, लेकिन फिर भी इसमें पढ़ाई चल रही थी। लोगों ने कई बार इस ओर ध्यान देने की मांग की थी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। पुलिस अधिकारी और स्थानीय प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद है। मलबे में और बच्चों के दबे होने की आशंका है, इसलिए बचाव अभियान तेजी से चल रहा है।