Boxer Neeraj Goyat Involved In Heated Exchange With Anthony Taylor: इंटरनेशनल बॉक्सर नीरज गोयत ने दुबई के ड्यूटी फ्री टेनिस स्टेडियम में हुए मुकाबले में अमेरिकी बॉक्सर एंथनी टेलर को 3-0 से हराकर जीत दर्ज की। नीरज ने भारतीय झंडे के तीन रंगों वाली ड्रेस पहनकर रिंग में उतरते ही मुकाबले पर अपना दबदबा कायम किया और मुकाबले को जीत लिया। इस मुकाबले के बाद अमेरिकी बॉक्सर काफी गुस्से में नजर आए और रिंग के बाद हाथापाई भी करने लगे। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। नीरज गोयत अपनी टीम के साथ बैठे हैं और एंथनी उनके पास आकर उनसे कुछ कहते हैं और गुस्से में पानी की बोतल उन पर फेंक देते हैं। जिसके बाद नीरज भी गुस्से में खड़े हो जाते है और इस बीच सिक्योरिटी गार्ड बीच-बचाव करते हैं और एंथनी को बाहर निकालने की कोशिश करते हैं। नीरज की टीम का एक मेंबर कुर्सी उठाकर मारने के लिए एंथनी की तरफ बढ़ता है। एंथनी को तुरंत रूम से बाहर कर दिया जाता है।
Boxer Neeraj Goyat Involved In Heated Exchange With Anthony Taylor: इंटरनेशनल बॉक्सर नीरज गोयत ने दुबई के ड्यूटी फ्री टेनिस स्टेडियम में हुए मुकाबले में अमेरिकी बॉक्सर एंथनी टेलर को 3-0 से हराकर जीत दर्ज की। नीरज ने भारतीय झंडे के तीन रंगों वाली ड्रेस पहनकर रिंग में उतरते ही मुकाबले पर अपना दबदबा कायम किया और मुकाबले को जीत लिया। इस मुकाबले के बाद अमेरिकी बॉक्सर काफी गुस्से में नजर आए और रिंग के बाद हाथापाई भी करने लगे। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। नीरज गोयत अपनी टीम के साथ बैठे हैं और एंथनी उनके पास आकर उनसे कुछ कहते हैं और गुस्से में पानी की बोतल उन पर फेंक देते हैं। जिसके बाद नीरज भी गुस्से में खड़े हो जाते है और इस बीच सिक्योरिटी गार्ड बीच-बचाव करते हैं और एंथनी को बाहर निकालने की कोशिश करते हैं। नीरज की टीम का एक मेंबर कुर्सी उठाकर मारने के लिए एंथनी की तरफ बढ़ता है। एंथनी को तुरंत रूम से बाहर कर दिया जाता है।