जम्मू-श्रीनगर NH-44 10वें दिन भी बंद (फाइल फोटो)
Jammu-Srinagar NH44 remains closed: जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश और भूस्खलन ने भारी तबाही मचाई है। भूस्खलन और बारिश के कई जगहों पर सड़के क्षतिग्रस्त हो गए है। कुछ को बहाल कर दिया गया है, लेकिन सड़कें अभी बंद है। जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग (NH44) लगातार 10वें दिन शुक्रवार को भी बंद रहा। यातायात ठप रहने से लोगों काफि परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर कई भूस्खलनों और कुछ स्थानों पर सड़कों के बह जाने के कारण शुक्रवार को लगातार 10वें दिन भी वाहनों की आवाजाही के लिए बंद रहा। हालांकि, जम्मू क्षेत्र के पुंछ जिले को कश्मीर के शोपियां जिले से जोड़ने वाले अंतर-क्षेत्रीय मुगल रोड को तीन दिनों तक बंद रहने के बाद वाहनों के आवागमन के लिए फिर से खोल दिया गया है।
एक यातायात पुलिस अधिकारी ने जानकारी दी कि, ‘कई स्थानों पर भूस्खलन, मिट्टी धंसने और पत्थर गिरने के कारण जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग और सिंथन रोड वाहनों की आवाजाही के लिए बंद कर दिए गए हैं।’ मूसलाधार बारिश, अचानक बाढ़ और भूस्खलन के बाद 26 अगस्त से कई अवरोधों के कारण राजमार्ग बंद था, लेकिन 30 अगस्त को कुछ घंटों के लिए यातायात के लिए नेशनल हाईवे को फिर से खोल दिया गया था। कुल मिलाकर राजमार्ग दस दिनों से बंद है।
कश्मीर जाने वाले राजमार्गों और अन्य अंतर-क्षेत्रीय सड़कों के बंद होने के कारण कठुआ से कश्मीर तक विभिन्न स्थानों पर 3,700 से अधिक वाहन फंस गए हैं। यातायात पुलिस अधिकारी ने बताया कि चार दिनों से बंद मुगल रोड को यातायात के लिए पुनः खोल दिया गया है, और हल्के वाहनों (एलएमवी) सहित यात्री और निजी कारों को मुगल रोड पर दोनों ओर से जम्मू से श्रीनगर की ओर तथा पुंछ के रास्ते श्रीनगर की ओर जाने की अनुमति दे दी गई है।
ये भी पढ़ें : ओडिशा CM का विमान हवा में काटता रहा चक्कर, भुवनेश्वर एयरपोर्ट पर नहीं हुई लैंडिंग, किया गया डायवर्ट
यातायात पुलिस अधिकारी का कहना है कि, इसके अलावा, तीन दिनों से बंद जम्मू-राजौरी-पुंछ राजमार्ग सहित महत्वपूर्ण राजमार्गों को भी भूस्खलन के बाद यातायात के लिए फिर से खोल दिया गया है। उन्होंने बताया कि उधमपुर सेक्टर में जखनी, थारा डी, बाली नाला और देवल के बीच करीब 10 किलोमीटर सड़क प्रभावित हुई है।