डोडा हादसे का वीडियो (सोर्स- सोशल मीडिया)
Doda Army Vehicle Accident VIDEO: जम्मू-कश्मीर के डोडा में भारतीय सेना के जवानों से भरी एक गाड़ी 200 फीट गहरी खाई में गिरने से 10 जवान शहीद हो गए हैं। इस भयावह दुर्घटना में 7 जवान घायल हुए हैं, जिनमें से 3 की हालत गंभीर बताई जा रही है। अब इस भयंकर हादसे एक वीडियो सामने आया है जिसे देखकर आपकी रूह कांप जाएगी।
बुलेट-प्रूफ आर्मी की गाड़ी में हादसे के समय 17 जवान सवार थे और वह एक ऊंची पोस्ट की ओर जा रही थी। इसी वक्त खन्नी टॉप पर ड्राइवर ने वाहन के संतुलन खो दिया और गाड़ी 200 फुट गहरी खाई में गिर गई। हादसे की सूचना मिलते ही चौतरफा हड़कंप मच गया।
हादसे की सूचना मिलते ही इंडियन आर्मी और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने तुरंत मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। राहत और बचाव में स्थानीय लोगों ने भी मदद की। दुर्घटना में घायल जवानों के इलाज के लिए तुरंत नजदीक के अस्पताल में भर्ती किया गया। जबकि 3 जवानों की हालत गंभीर होने के चलते उन्हें एयरलिफ्ट कर उधमपुर मिलिट्री अस्पताल पहुंचाया गया है।
हादसे की भयावहता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है है कि सेना और पुलिस के लोग जब रेस्क्यू के लिए पहुंचे तो दुर्घटनाग्रस्त हुई गाड़ी के पार्ट्स दूर-दूर तक बिखरे पड़े हुए थे। दुर्घटनास्थल का एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें दिखाई दे रहा है कि आर्मी वाहन के पहिए और अन्य पार्ट्स सैकड़ों फीट दूर तक पड़े हुए हैं।
इस हादसे को लेकर जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने दुख जताया है। राज्यपाल कार्यालय की तरफ से एक ‘एक्स’ में लिखा गया, ‘डोडा में एक दुखद सड़क हादसे में हमारे 10 बहादुर भारतीय सेना के जवानों की जान जाने से बहुत दुख हुआ। हम अपने बहादुर सैनिकों की बेहतरीन सेवा और सर्वोच्च बलिदान को हमेशा याद रखेंगे। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं है।’
Deeply saddened at the loss of lives of 10 of our brave Indian Army soldiers in an unfortunate road accident in Doda. We will always remember the outstanding service and supreme sacrifice of our brave soldiers. My deepest condolences to the grieving families. — Office of LG J&K (@OfficeOfLGJandK) January 22, 2026
उन्होंने आगे लिखा, ‘इस गहरे दुख की घड़ी में पूरा देश शोक संतप्त परिवारों के साथ एकजुटता और समर्थन में खड़ा है। 10 घायल सैनिकों को एयरलिफ्ट करके अस्पताल पहुंचाया गया है। सीनियर अधिकारियों को सबसे अच्छा इलाज सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। उनके जल्द ठीक होने की प्रार्थना कर रहा हूं।’
यह भी पढ़ें: दर्दनाक हादसे से दहला जम्मू-कश्मीर: 200 फीट गहरी खाईं में गिरी सेना की गाड़ी, 10 जवान शहीद; 7 घायल
इस दर्दनाक हादसे के बाद भारतीय सेना ने एक बयान जारी कर कहा है कि हादसे की जांच शुरू कर दी गई है। वहीं, घायल सैनिकों को बेहतर इलाज मुहैया कराया जा रहा है। इतना ही नहीं, हादसे में शहीद हुए जवानों के परिजनों को सूचना पहुंचा दी गई है।