पाक को पहले से थी ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी, जयशंकर के खुलासे पर भड़के राहुल गांधी, कहा- इस अपराध की अनुमति किसने दी
विदेश मंत्री एस जयशंकर के ऑपरेशन सिंदूर के एक बयान पर कांग्रेस और राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है। जयशंकर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह कह रहे हैं कि पाकिस्तान को हमले से पहले हमने जानकारी दी थी।
नई दिल्लीः ऑपरेशन सिंदूर को लेकर एक बार फिर पीएम मोदी घिरते नजर आ रहे हैं। राहुल गांधी ने कहा कि पाकिस्तान में स्थित आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक करने से पहले मोदी सरकार ने पाकिस्तान से बातचीत की, हमले की जानकारी दी, जो अपराध की श्रेणी में आता है। राहुल गांधी ने यह टिप्पणी तब की, जब विदेश मंत्री एस जयशंकर ने एक निजी चैनल के पत्रकार से बातचीत करते हुए कहा कि ऑपरेशन सिंदूर शुरू करने पहले हमने पाकिस्तान की सरकार को संदेश भेजा था।
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ऑपरेशन सिंदूर पर बातचीत करते हुए कहा कि ऑपरेशन शुरू करने से पहले हमने पाकिस्तान को मैसेज भेजा की कि हम आतंकी ठिकानों पर स्ट्राइक कर रहे हैं। हम पाकिस्तान की सेना और नागरिकों हमला नहीं कर रहे हैं। इसमें दखलअंदाजी न करें, लेकिन पाकिस्तान ने आतंकवादियों का साथ देना चुना।
राहुल गांधी ने कहा ये अपराध है
विदेश मंत्री एस जयशंकर के इसी बयान को लेकर कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी ने मोर्चा खोल दिया है। सोशल मीडिया एक्स पर राहुल गांधी ने लिखा कि ” हमारे हमले की शुरुआत में पाकिस्तान को सूचित करना एक अपराध था। विदेश मंत्री ने सार्वजनिक रूप से स्वीकार किया है कि भारत सरकार ने ऐसा किया। इसे किसने अधिकृत किया? इसके परिणामस्वरूप हमारी वायुसेना ने कितने विमान खो दिए?”
जवानों की सुरक्षा से लापरवाही
वहीं कांग्रेस पार्टी ने भी एस जयशंकर का सोशल मीडिया पर विडियो शेयर करते हुए हमला किया है। सोशल मीडिया एक्स पर कांग्रेस पार्टी ने आधिकारिक हैंडल से लिखा कि “मोदी सरकार ने आतंकी ठिकानों पर हमला करने से पहले पाकिस्तान को सूचित किया था। ये बात विदेश मंत्री एस जयशंकर ने खुद कबूल की है। सरकार का ये कबूलनामा हमारे जवानों की सुरक्षा के प्रति लापरवाही का जीता-जागता सबूत है- एक भयंकर अपराध है। ऐसे में सवाल है कि सरकार ने ऐसी संवेदनशील और गोपनीय जानकारी पाकिस्तान को क्यों दी? हमले की ये जानकारी पाकिस्तान को देने की परमिशन किसने दी? इस सूचना की वजह से हमने अपने कितने विमान खो दिए?
मोदी सरकार ने आतंकी ठिकानों पर हमला करने से पहले पाकिस्तान को सूचित किया था।– ये बात विदेश मंत्री एस जयशंकर ने खुद कबूल की हैसरकार का ये कबूलनामा हमारे जवानों की सुरक्षा के प्रति लापरवाही का जीता-जागता सबूत है- एक भयंकर अपराध है।
गौरतलब है कि पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेने के लिए भारत ने ऑपरेशन सिंदूर लांच किया था। इस ऑपरेशन के तहत भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान में स्थित 9 आतंकी ठिकानें उड़ाए थे, जिसमें 100 आतंकियों की मौत हुई थी। इसके बाद पाकिस्तान ने आतंकवादियों का साथ देते हुए भारत में मिसाइल और ड्रोन से हमले की कोशिश की। इसके बाद भारत ने काउंटर अटैक किया। करीब ढाई दिन चले युद्ध के बाद सीजफायर की घोषणा कि गई।
Jaishankar said indian government already informed pakistan about operation sindoor