नई दिल्ली : एक बड़ी खबर के अनुसार, विदेश मंत्री एस जयशंकर द्विपक्षीय सहयोग को और बढ़ावा देने के तरीकों को तलाशने के लिए आज यानी मंगलवार 4 मार्च से ब्रिटेन और आयरलैंड का छह दिवसीय दौरा शुरू करेंगे। जयशंकर सबसे पहले लंदन जाएंगे और अपने ब्रिटिश समकक्ष डेविड लैमी के साथ द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर बातचीत करेंगे।
ऐसे में यह देखना अब दिलचस्प होगा कि, जयशंकर और लैमी यूक्रेन संघर्ष पर चर्चा करते हैं या नहीं, क्योंकि उनकी मुलाकात अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की के बीच हुई उस तीखी नोकझोंक की पृष्ठभूमि में हो रही है, जिसने पूरे विश्व का ध्यान अपनी तरफ आकृष्ट किया है। ट्रंप और जेलेंस्की के बीच दुर्लभ टकराव के दो दिन बाद, ब्रिटिश प्रधानमंत्री केअर स्टॉर्मर ने लंदन में यूरोपीय नेताओं के साथ एक शिखर सम्मेलन की मेजबानी की और यूक्रेन में युद्ध को समाप्त करने के लिए शांति समझौते की दिशा में काम करने की प्रतिबद्धता जताई। इस मामले से अवगत लोगों ने बताया कि जयशंकर और लैमी के बीच महत्वाकांक्षी भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौते पर भी चर्चा होने की उम्मीद है।
देश की ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें
जानकारी दें कि, इससे बीते महीने के अंत में भारत और ब्रिटेन ने ब्रिटिश व्यापार सचिव जोनाथन रेनॉल्ड्स की नयी दिल्ली यात्रा के दौरान प्रस्तावित सौदे पर बातचीत फिर से शुरू की थी। विदेश मंत्रालय ने जयशंकर की यात्रा की घोषणा करते हुए कहा था कि, ‘‘भारत और ब्रिटेन के बीच एक व्यापक रणनीतिक साझेदारी है, जो रक्षा-सुरक्षा, व्यापार एवं अर्थव्यवस्था, स्वास्थ्य, शिक्षा और दोनों देशों के लोगों के बीच संबंधों सहित विविध क्षेत्रों में मजबूत हुई है।”
विदेश की ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें
तय कार्यक्रम के अनुसार जयशंकर लंदन में भारतीय समुदाय के लोगों से भी मिलेंगे। इस बाबत विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि, जयशंकर 6-7 मार्च को आयरलैंड की अपनी यात्रा के दौरान अपने आयरिश समकक्ष साइमन हैरिस और अन्य गणमान्य व्यक्तियों और भारतीय समुदाय के सदस्यों से मुलाकात करेंगे। वहीं विदेश मंत्रालय ने यह भी कहा कि, विदेश मंत्री की यात्रा ब्रिटेन और आयरलैंड, दोनों के साथ भारत के मैत्रीपूर्ण संबंधों को नई गति भी प्रदान करेगी।
(एजेंसी इनपुट के साथ)