जगदीप धनखड़ (कॉन्सेप्ट फोटो)
Jagdeep Dhankhar News: उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा देने के बाद से जगदीप धनखड़ अब सरकारी बंगला भी खाली कर दिया है। वह उपराष्ट्रपति के आधिकारिक आवास से छतरपुर स्थित इंडियन नेशनल लोकदल के प्रमुख अभय चौटाला के फार्म हाउस में शिफ्ट हो गए हैं।
इससे पहले धनखड़ धौला कुआं स्थित आर्मी अस्पताल में दांत के डॉक्टर से मिलने भी पहुंचे थे। जबकि इस्तीफा देने के बाद से सार्वजनिक तौर पर नहीं दिखाई दिए। वह एक महीने से सरकारी आवास के अंदर घूम रहे थे और रिश्तेदारों व दोस्तों से मिल रहे थे।
धनखड़ अभय चौटाला के फार्महाउस में तब तक रहेंगे जब तक उन्हें टाइप-8 सरकारी बंगला आवंटित नहीं हो जाता, जो उन्हें पूर्व उपराष्ट्रपति होने के नाते मिलता है। धनखड़ के करीबी सूत्रों ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ समय बिता रहे हैं, टेबल टेनिस खेल रहे थे और योग का अभ्यास कर रहे हैं।
इस्तीफा देने के बाद से धनखड़ के सार्वजनिक तौर प न नजर आने को लेकर विपक्षी दलों ने सत्ताधारी दल भारतीय जनता पार्टी को निशाना बनाया था। कपिल सिब्बल, जयराम रमेश और अखिलेश यादव समेत विपक्ष के कई दिग्गज नेताओं ने उन्हें लापता बताया था।
21 जुलाई को धनखड़ ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया था। कयास लगाए जा रहे थे कि धनखड़ का इस्तीफा न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा के खिलाफ महाभियोग लाने के प्रस्ताव से जुड़ा है। हालांकि, इस बारे में आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है। कहा जा रहा था कि विपक्ष का प्रस्ताव स्वीकार करने के कारण धनखड़ निशाने पर आ गए थे।
यह भी पढ़ें: इस्तीफे के बाद पहली बार सामने आए धनखड़, खाली करने जा रहे VP हाउस, इस जाट नेता के घर होगा नया ठिकाना!
धनखड़ के इस्तीफे के कुछ दिनों बाद ही भारत निर्वाचन आयोग ने उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव की घोषणा कर दी। एक ओर, सत्तारूढ़ गठबंधन एनडीए ने महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को अपना उम्मीदवार बनाया है। वहीं दूसरी ओर, विपक्षी गठबंधन एनडीए की ओर से सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश सुदर्शन रेड्डी मैदान में हैं। चुनाव 9 सितंबर को होने हैं। चुनावों का परिणाम भी इसी दिन घोषित किया जाएगा।