जगदीप धनखड़ (डिजाइन फोटो)
Jagdeep Dhankhar Resignation: उपराष्ट्रपति पद से जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद अटकलों का दौर जारी है। भले ही उन्होंने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए इस्तीफा दिया हो, लेकिन विपक्ष इस फैसले के समय को लेकर सरकार को घेर रहा है। अब खबरें हैं कि राज्यसभा में न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा के खिलाफ महाभियोग चलाने के विपक्ष के नोटिस को स्वीकार करने के तुरंत बाद दो वरिष्ठ केंद्रीय मंत्रियों ने धनखड़ से बात की।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मामले के जानकार लोगों का कहना है कि दोनों केंद्रीय मंत्रियों में से एक ने यह भी संकेत दिया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस फैसले से खुश नहीं हैं। इस पर धनखड़ ने जवाब दिया था कि वह नियमों के दायरे में काम कर रहे हैं। जिसके बाद मामला और बिगड़ गया।
रिपोर्ट के अनुसार, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा और संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने सोमवार को धनखड़ से बात की। यह बातचीत धनखड़ द्वारा राज्यसभा में उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के खिलाफ लाए गए महाभियोग नोटिस पर बोलने के बाद हुई। इस नोटिस पर 63 विपक्षी सांसदों के हस्ताक्षर थे।
मामले से वाकिफ एक व्यक्ति का कहना है, ‘रिजिजू ने धनखड़ से कहा कि लोकसभा में महाभियोग पर आम सहमति बनाने की एक प्रक्रिया होती है। उन्होंने कहा कि लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने नोटिस पर हस्ताक्षर कर दिए हैं। उन्होंने यह भी संकेत दिया कि प्रधानमंत्री इस अचानक हुए घटनाक्रम से खुश नहीं हैं।’ वहीं, धनखड़ ने जवाब दिया कि वह सदन के नियमों के तहत काम कर रहे हैं।
बताया जा रहा है कि यह सब सोमवार दोपहर 12:30 बजे राज्यसभा में हुई बीएसी यानी कार्य मंत्रणा समिति की पहली बैठक के बाद हुआ। जहां नेताओं ने शाम 4:30 बजे हुई दूसरी बीएसी बैठक में कोई न कोई हवाला देकर शामिल न होने का फैसला किया था। अंतत: जगदीप धनखड़ ने राष्ट्रपति भवन पहुंचकर अपना इस्तीफा सौंप दिया।
यह भी पढ़ें: …तो ये है जगदीप धनखड़ के इस्तीफे की वजह? जानिए इसके पीछे की इनसाइड स्टोरी
एक अन्य मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि जस्टिस वर्मा के खिलाफ राज्यसभा में महाभियोग प्रक्रिया शुरू करने के फैसले से सरकार आवाक् रह गयी थी। खबर है कि केन्द्र की मोदी सरकार यह प्रक्रिया लोकसभा के जरिए करना चाहती थी। वहीं, यह भी चर्चा है कि सरकार को सबसे बड़ा झटका इस बात ने दिया कि विपक्ष ने इस बड़े मुद्दे को पहले ही लपक लिया है।