
IPS प्रवीण कुमार और शत्रुजीत कपूर, फोटो- सोशल मीडिया
Union Home Ministry: भारतीय सीमाओं की सुरक्षा को और मजबूत करने के उद्देश्य से केंद्र सरकार ने दो प्रमुख अर्धसैनिक बलों, बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) और इंडो तिब्बत बॉर्डर पुलिस (ITBP) के लिए नए महानिदेशकों की नियुक्ति की घोषणा की है। पश्चिम बंगाल कैडर के प्रवीण कुमार अब दुनिया की सबसे बड़ी बॉर्डर गार्डिंग फोर्स, BSF का नेतृत्व करेंगे, वहीं हरियाणा कैडर के शत्रुजीत कपूर चीन सीमा की निगरानी करने वाली ITBP की कमान संभालेंगे।
पश्चिम बंगाल कैडर के 1993 बैच के आईपीएस अधिकारी प्रवीण कुमार को अब पूर्ण रूप से सीमा सुरक्षा बल (BSF) का महानिदेशक नियुक्त किया गया है। इस नियुक्ति से पहले वे आईटीबीपी के महानिदेशक के तौर पर कार्यरत थे और उनके पास बीएसएफ के डायरेक्टर जनरल का अतिरिक्त प्रभार भी था। अपने 32 साल के शानदार करियर में इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) और पश्चिम बंगाल में विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर रहने वाले कुमार 30 सितंबर 2030 तक (अपनी सेवानिवृत्ति तक) इस पद पर बने रहेंगे।
हरियाणा कैडर के 1990 बैच के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी शत्रुजीत सिंह कपूर को भारत तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) का नया महानिदेशक बनाया गया है। कपूर, जो इससे पहले हरियाणा के पुलिस महानिदेशक (DGP) और हरियाणा पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन के चेयरमैन रह चुके हैं, प्रवीण कुमार का स्थान लेंगे। कार्मिक मंत्रालय द्वारा जारी आदेश के अनुसार, वे 31 अक्टूबर 2026 तक इस महत्वपूर्ण पद की जिम्मेदारी संभालेंगे।
यह भी पढ़ें: कौन हैं राकेश अग्रवाल? जिन्हें मोदी सरकार ने सौंपी आतंकवाद के खिलाफ कमान, जानें NIA के नए बॉस का प्रोफाइल
इन दोनों बलों की जिम्मेदारी देश की सुरक्षा के लिहाज से अत्यंत संवेदनशील है:
• BSF (सीमा सुरक्षा बल): यह बल मुख्य रूप से पाकिस्तान और बांग्लादेश से सटी भारतीय सीमाओं की सुरक्षा करता है। इसका प्राथमिक कार्य सीमा पार तस्करी, घुसपैठ को रोकना और युद्धकाल के दौरान सेना की सहायता करना है।
• ITBP (भारत तिब्बत सीमा पुलिस): यह बल मुख्य रूप से चीन से सटी भारत की उत्तरी सीमाओं और हिमालयी क्षेत्रों की दुर्गम परिस्थितियों में निगरानी करता है। इसके अलावा, यह आतंकवाद विरोधी अभियानों, वीआईपी सुरक्षा और प्राकृतिक आपदाओं के दौरान राहत कार्यों में भी सक्रिय रहता है।
केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा ये नियुक्तियां बुधवार, 14 जनवरी 2026 को की गईं। शत्रुजीत कपूर की नियुक्ति ऐसे समय में हुई है जब वे अपनी नई तैनाती का इंतजार कर रहे थे, जबकि प्रवीण कुमार को आईटीबीपी के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर अब बीएसएफ की स्थायी कमान सौंप दी गई है।






