भारत का पाक के खिलाफ बड़ा एक्शन, अब लिए गए ये बड़े फैसले
नई दिल्ली: कश्मीर के खुशनुमा मौसम में जहर घोलने वालों को सबक सिखाने के लिए भारत ने कमर कस ली है। पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकियों ने निर्देष सैलिनियों को जिस तरह मौत के घाट उतारा है, उनकी चीखें अभी भी देशवासियों के कानों में गूंज रही हैं। देश भर में आतंकियों और पाकिस्तान के खिलाफ रोष है। देशवासी भारत सरकार से आतंकिस्तान के पर्याय पाकिस्तान के खिलाफ बड़ा कदम उठाने की उम्मीद लगाए बैठे हैंं। हालांकि भारत ने पाक के विरुद्ध हथियार उठाए बिना ही मोर्चा खोल दिया है।
पीएम मोदी ने पहलगाम घटना पर कहा था कि आतंकियों और उनके सरपरस्तों को ऐसा सजा दी जाएगी जिसकी कल्पना भी उन्होंने नहीं की होगी। अबकी ऐसा वार होगा कि आतंकवाद और उनका समर्थन करने वालों की रूह कांप जाएगी। मोदी सरकार ने सेना को कार्रवाई की खुली छूट दे दी है। कश्मीर बॉर्डर पर सेना के साथ टैंक और गोला-बारूद की खेप पहुंचाई जा रही है। जल, थल और वायु सेना की तैयारियां भी तेज हो गई हैं। इससे पहले भारत ने पाक के खिलाफ कई बड़े कदम उठाए हैं।
सेना की तैयारी से इतर भारत सरकार ने अपने कड़े राजनीतिक फैसलों से पहले ही पाकिस्तान की कमर तोड़ दी है। पहलगाम हमले के महज 12 दिनों के भीतर भारत सरकार ने पाकिस्तान पर करारा प्रहार किया है। पाक के खिलाफ सरकार ने कई ऐसे निर्णय लिए जिससे उसकी कमर टूट गई है। जानें अब किन बड़े फैसलों ने पाक की नींद उड़ाई…
पहलगाम हमले के बाद भारत सरकार ने सबसे पहले पाकिस्तान के साथ सिंधु जल संधि को स्थगित कर दिया। यह पाकिस्तान के लिए सबसे बड़ा झटका माना जा रहा है। भारत सिंधु नदी के अपने हिस्से के जल का बेहतर प्रबंधन करेगा। इससे पाकिस्तान को सिंधु नदी से पानी की आपूर्ति में भारी कटौती होगी। संधि रद्द किए जाने से पाकिस्तान बौखलाए हुआ है और उनके नेता गीदड़भभकियां दे रहे हैं।
सरकार ने पाकिस्तान के लोगों के भारत आने पर प्रतिबंध लगा दिया है। भारत और पाकिस्तान के बीच नागरिकों का आवागमन पर बैन लगा दिया गया है। पहलगाम हमले के बाद ही पाकिस्तानियों का वीजा सरकार ने रद्द कर दिया था और 48 घंटे में उन्हें वापस पाक लौटने का आदेश दे दिया था। इससे पाकिस्तान में हड़कंप मच गया था। वीजा और यात्रा परमिट अब दोनों देशों के नागरिकों के लिए फिलहाल सस्पेंड कर दिया गया है।
भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ बड़ा कदम उठाते हुए हर तरह के व्यापार और आयात पर प्रतिबंध लगा दिया है। सरकार ने व्यापार नीति में नया प्रावधान जोड़ा है जिसके तहत पाकिस्तान से प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष किसी भी प्रकार से उत्पादों के आयात निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया गयाहै। इससे पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था पर गहरा असर पड़ा है।
भारत ने पाकिस्तानी झंडे वाले जहाजों के अपने देश के तटों पर आने पर प्रतिबंध लगा दिया है। शिपिंग महानिदेशालय की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि भारत ने आधिकारिक तौर पर पाकिस्तानी झंडे वाले जहाजों के भारतीय बंदरगाहों में प्रवेश पर बैन लगा दिया है। भारतीय संपत्तियों, कार्गो और इससे जुड़े बुनियादी ढांचे की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिहाज से यह निर्णय लिया गया है।
भारत सरकार ने पाकिस्तान से सभी डाक सेवाओं और वेबसाइट्स पर रोक लगा दी है। भारत सरकार के आधिकारिक आदेश के मुताबिक पाकिस्तान से आने वाले सभी भौतिक पत्र, पार्सल और डाक अधिकारिक तौर पर निलंबित कर दिए गए हैं। पाकिस्तान से आने वाले मेल और पार्सल को वायु और सड़क मार्गों से तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है।
देश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें
पहलगाम हमले के बाद भारत ने अपने हवाई क्षेत्र को पाकिस्तानी विमानों के लिए सीज कर दिया है। इससे पाकिस्तान की एविएशन सर्विस को काफी नुकसान पहुंचेगा। ऐसा इसलिए क्योंकि पाकिस्तानी विमान भारत के एयर स्पेस का प्रयोग नहीं कर सकेगा। अब पाक के विमानों कई देशों के सफर के लिए लंबा रूट इस्तेमाल करना पड़ेगा जिससे उसकी विमानन सेवा पाक में महंगी और उसे अतिरिक्त फ्यूल की भी आवश्यकता पड़ेगी।