
उत्तर से दक्षिण तक सड़क पर नाची मौत, 24 घंटे के भीतर काल के गाल में समा गए 60 लोग, हर तरफ पसरा मातम!
Road Accident: बीते चौबीस घंटों में देश की सड़कों पर क्रूर नियति ने ऐसी तबाही मचाई है, जिसने कई परिवारों की खुशियों को पल भर में छीन लिया। राजस्थान से लेकर तेलंगाना, उत्तर प्रदेश से आंध्र प्रदेश तक हुए हादसों ने सैकड़ों घरों को उजाड़ दिया और असमय मौतों का सिलसिला शुरू कर दिया।
सोमवार दोपहर जयपुर के हरमाड़ा इलाके में एक बेकाबू डंपर ने सड़क पर खड़ी 17 वाहनों को रौंद डाला। इस हादसे में 19 लोगों की जान चली गई और 10 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इस भयानक हादसे में शव सड़क पर बिखरे हुए थे, कारें पिचक गईं, और मोटरसाइकिलें डंपर के नीचे कुचली गईं। चश्मदीदों ने इसे नरसंहार के रूप में बताया। यह दुर्घटना वंशवाद और लापरवाही की कड़ी निंदा करती है, और भारत में सड़क सुरक्षा की गंभीर समस्या को उजागर करती है।
सोमवार सुबह तेलंगाना के चेवेल्ला इलाके में एक भयावह हादसा हुआ, जब एक तेलंगाना आरटीसी बस की टक्कर एक टिपर लॉरी से हो गई। इस टक्कर में लॉरी पलट गई और उसके ऊपर से बजरी का ढेर बस में गिर गया, जिससे 19 लोगों की मौत हो गई। बस का अगला हिस्सा, खासकर ड्राइवर का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। चश्मदीद यात्रियों ने बताया कि ड्राइवर के पीछे बैठे अधिकांश यात्री मारे गए, जबकि कंडक्टर के पास बैठे लोग बच गए।
रविवार शाम को राजस्थान के फलोदी में भारत माला एक्सप्रेसवे पर एक और भीषण हादसा हुआ। कोलायत मंदिर से जोधपुर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरा एक टेंपो ट्रैवलर खड़े ट्रेलर ट्रक में घुस गया, जिससे 15 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मरने वालों में 10 महिलाएं और 4 बच्चे शामिल थे, और ये सभी जोधपुर के सूरसागर इलाके के निवासी थे।
झांसी-मिर्जापुर नेशनल हाइवे पर एक एसयूवी और यूपी रोडवेज बस के बीच टक्कर हो गई, जिसमें दो नाबालिग भाइयों और उनके चचेरे भाई की मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हुए।
आंध्र प्रदेश के कार्लपालेम में एक कार और कंटेनर ट्रक के बीच टक्कर हो गई, जिसमें चार लोगों की जान चली गई। यह हादसा उस समय हुआ जब कार में सवार परिवार शादी समारोह से लौट रहा था। ओवरटेक करने के दौरान कार चालक नियंत्रण खो बैठा और ट्रक से टकरा गया।
यह भी पढ़ें- जयपुर में 19 मौतों का गुनहगार कौन? मंत्री गजेंद्र सिंह ने झाड़ा पल्ला, बोले- कोई दारू पीकर गाड़ी…
यह आंकड़े केवल संख्याओं तक सीमित नहीं हैं, बल्कि ये हैं उन उजड़े हुए परिवारों, अधूरे सपनों, और अचानक आकर खामोशी में डूबे हुए जीवनों की दिल दहला देने वाली दास्तानें। जयपुर में डंपर चालक की लापरवाही हो, या तेलंगाना में रॉन्ग साइड से आ रहे टिपर की टक्कर, हर हादसा अंततः दर्दनाक त्रासदी में बदल गया।






