ऑपरेशन सिंदूर के बाद सेना की प्रेस कॉन्फ्रेंस (फोटो सोर्स - सोशल मीडिया)
नई दिल्ली: ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारतीय वायुसेना की ओर से यह स्पष्ट किया गया है कि सभी पायलट सुरक्षित हैं और मिशन में लक्ष्य को पूरी तरह से प्राप्त किया गया है। मीडिया से बातचीत में जब यह सवाल उठा कि क्या भारत के फाइटर जेट्स को नुकसान पहुंचा है, तो वायुसेना के वरिष्ठ अधिकारी ने जवाब दिया कि सभी पायलट घर लौट आए हैं और नुकसान का आंकलन किया जा रहा है। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद यह भी सामने आया कि ऑपरेशन के दौरान कई पाकिस्तानी विमानों को मार गिराया गया, हालांकि उनका मलबा भारतीय सीमा में नहीं मिला।
ऑपरेशन सिंदूर में भारत ने दुश्मन के खिलाफ सटीक वार किए। सेना के अनुसार 9 अहम ठिकानों को निशाना बनाया गया, जिनमें सीमा पार के टारगेट भी शामिल थे। इन हमलों में 100 से अधिक आतंकवादी ढेर हुए, जबकि दर्जनों पाकिस्तानी सैनिक और अधिकारी मारे गए। सेना का कहना है कि यह ऑपरेशन पूरी योजना और सामूहिक रणनीति का नतीजा था जिसमें थल, जल और वायुसेना ने एक साथ मिलकर काम किया।
पायलट पूरी तरह सुरक्षित, नुकसान का आकलन जारी
ऑपरेशन सिंदूर को लेकर सबसे बड़ा सवाल यही था कि क्या भारत को कोई हानि हुई है। इस पर वायुसेना की ओर से बताया गया कि मिशन के दौरान सभी पायलट सुरक्षित रहे और सभी सफलतापूर्वक लौट आए। अधिकारी ने कहा कि नुकसान का सही आकलन किया जाएगा, लेकिन फिलहाल किसी भी फाइटर जेट के गिरने की पुष्टि नहीं हुई है। यह बयान ऐसे समय आया है जब देश भर में ऑपरेशन की सफलता को लेकर चर्चाएं तेज हैं।
पाकिस्तानी फाइटर जेट्स को किया गया नेस्तनाबूद
भारतीय वायुसेना ने जानकारी दी कि ऑपरेशन के दौरान कुछ पाकिस्तानी फाइटर जेट्स को मार गिराया गया। हालांकि इनमें से किसी का मलबा भारतीय सीमा में नहीं मिला, जिससे साफ है कि उन्हें सीमा पार ही निशाना बनाया गया। अधिकारियों ने बताया कि तकनीकी माध्यमों से सटीक आंकड़े जुटाए जा रहे हैं, लेकिन इतना स्पष्ट है कि दुश्मन को बड़ा नुकसान पहुंचा है।