मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (सौ. सोशव मीडिया)
Chief Minister Yogi Adityanath: रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बलरामपुर के घूघुलपुर पहुंचे, जहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान सीएम योगी एक बार फिर प्रदेश में अराजकता फैलाने वाले और उपद्रवियों को कड़े शब्दों में चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि, ‘भारत में रहकर गजवा-ए-हिंद का सपना देखाना वाले के लिए जहन्नुम में जाने का टिकट बन जाएगा। योगी ने साफ किया कि अगर को उपद्रव करेगा, तो यह तुम्हारे विनाश का कारण बन जाएगा।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘कुछ लोग भारत में रहते हैं, लेकिन गजवा-ए-हिंद का नारा देकर भारत के अंदर देश विरोधी गतिविधियों को बढ़ावा दे रहे हैं। गजवा-ए-हिंद भारत की धरती पर नहीं होगा, भारत की धरती महापुरुषों की भूमि है, यह देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले महापुरुषों के आदर्शों से संचालित होगी। गजवा-ए-हिंद की कल्पना करना, इसके बारे में सपना देखना भी जहन्नुम में जाने का टिकट बन जाएगा, छद्म रूप में भी जो लोग इस प्रकार की गतिविधि में लिप्त हैं वे भी कान खोलकर सुन लें, देर-सवेर छांगुर जैसे हाल उनके भी होने हैं।’
आगे उपद्रवियों को चेतावनी देते हुए सीएम योगी ने कहा कि, ‘एक तरफ विकास अनवरत गति से हो रहा है, वहीं दूसरी तरफ कुछ ऐसे तत्व भी हैं जो विकास में बाधा डाल रहे हैं। वे कहीं न कहीं विकास में बाधा उत्पन्न करते हैं। वे त्योहारों के दौरान व्यवधान उत्पन्न करना चाहते हैं, अराजकता को वे अपना जन्मसिद्ध अधिकार मानते हैं।
#WATCH | बलरामपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “कुछ लोग भारत में रहते हैं, लेकिन गजवा-ए-हिंद का नारा देकर भारत के अंदर देश विरोधी गतिविधियों को बढ़ावा दे रहे हैं। गजवा-ए-हिंद भारत की धरती पर नहीं होगा, भारत की धरती महापुरुषों की भूमि है, यह देश के लिए अपने… pic.twitter.com/F3E8hkPglY — ANI_HindiNews (@AHindinews) September 28, 2025
मैं उन्हें यहां चेतावनी देता हूं कि यदि आप विकास में बाधा बनेंगे, यदि आप व्यवधान और अराजकता के माध्यम से विकास योजनाओं को बाधित करेंगे, तो आप यह मानकर चलें कि यही विकास सबसे पहले आपके विनाश का कारण बनेगा। यदि कोई त्योहारों और उत्सवों के दौरान व्यवधान उत्पन्न करने का प्रयास करेगा, तो उसे इस व्यवधान की कीमत चुकानी पड़ेगी, जिसे उसकी आने वाली पीढ़ियां भी याद रखेंगी।’
ये भी पढ़ें : नूंह में चोरों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर पथराव, नकाबपोशों ने अवैध हथियार से चलाईं गोलियां, मचा बवाल
त्योहारों पर हिंसा की घटना को देखते हुए सीएम योगी ने कहा कि, अगर कोई त्योहारों और उत्सवों के दौरान व्यवधान पैदा करने की कोशिश करेगा, तो उसे इस व्यवधान की कीमत चुकानी पड़ेगी, जिसे उसकी आने वाली पीढ़ियां भी याद रखेंगी।