आज का मौसम, फोटो ( सो. सोशल मीडिया )
Aaj ka Mausam: देशभर में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश अब जानलेवा साबित हो रही है। दिल्ली, उत्तराखंड, हिमाचल, बिहार और यूपी में कई लोगों की मौत हो चुकी है। मध्य प्रदेश में भी बारिश ने कहर बरपा रखा है। कई मैदानी क्षेत्रों में बाढ़ का पानी घरों तक पहुंच गया है। इसी बीच मौसम विभाग ने एक और चेतावनी जारी की है।
उत्तर प्रदेश के 7 जिलों में तेज बारिश से हालात और बिगड़ सकते हैं, जबकि बिहार के 12 जिलों और उत्तराखंड के लगभग सभी जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
उत्तराखंड में मौसम एक बार फिर बिगड़ सकता है। मौसम विभाग ने कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। पिथौरागढ़, बागेश्वर, चमोली, पौड़ी गढ़वाल, रुद्रप्रयाग, टिहरी गढ़वाल, नैनीताल, चंपावत, अल्मोड़ा और उधमसिंह नगर में मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी है।
शनिवार सुबह दिल्ली-एनसीआर में हुई तेज मूसलाधार बारिश ने रक्षाबंधन की खुशियों में खलल डाल दिया। कई जगह जलभराव से ट्रैफिक व्यवस्था बिगड़ गई और सड़कों पर पानी भर गया। वहीं, मौसम विभाग का कहना है कि 10-11 अगस्त को भी दिल्ली में गरज के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। इसके साथ ही आज सुबह यमुना नदी का जलस्तर खतरे के निशान से नीचे दर्ज किया गया।
#WATCH | Delhi | The water level in the Yamuna River is below the danger mark this morning Visuals from Delhi's Loha Pul pic.twitter.com/lBHw70g1nI — ANI (@ANI) August 10, 2025
10 अगस्त को उत्तर प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में बारिश से राहत मिलेगी, लेकिन सहारनपुर, मेरठ, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, बदायूं, बरेली और पीलीभीत में भारी बारिश का अलर्ट जारी है। इन इलाकों में आकाशीय बिजली गिरने और वज्रपात की भी आशंका जताई गई है। इस बीच, राज्य के कई जिलों में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है। प्रयागराज, वाराणसी, बलिया और हस्तिनापुर के साथ बदायूं जिले में गंगा और रामगंगा नदियों का जलस्तर अचानक बढ़ने से सदर, सहसवान और दातागंज तहसीलों के 36 गांव पानी में डूब गए हैं।
एक बार फिर बिहार में मूसलाधार बारिश मुश्किलें बढ़ाने वाली है। किशनगंज, सुपौल, पूर्णिया, मधेपुरा, कटिहार, सीतामढ़ी, मधुबनी, अररिया, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, दरभंगा और बेगूसराय में तेज हवाओं के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, भागलपुर और नवगछिया के कई गांवों में बाढ़ का पानी घुस चुका है। इंग्लिश चिचरौन, महेशी, पैन, श्रीरामपुर, मकंदपुर और खरैहिया सहित कई गांव जलमग्न हो गए हैं। लोग घर छोड़कर सड़कों, रेलवे स्टेशनों और राष्ट्रीय राजमार्ग किनारे शरण ले रहे हैं।
यह भी पढ़ें- IMD Weather Alert: यूपी-बिहार में बारिश से कोहराम, पूर्वी भारत में 3 दिन जमकर बरसेंगे बादल
10 अगस्त को हिमाचल प्रदेश के 9 जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। कांगड़ा, मंडी, उना, हमीरपुर, शिमला, बिलासपुर, सिरमौर, किन्नौर और सोलन में मूसलाधार बारिश हो सकती है।
मध्य प्रदेश के 17 जिलों कटनी, नरसिंहपुर, सिवनी, जबलपुर, छिंदवाड़ा, बालाघाट, मंडला, रीवा, सतना, डिंडौरी, सीधी, सिंगरौली, मऊगंज, मैहर, अनूपपुर, शहडोल और उमरिया में आज बारिश होने के आसार हैं। वहीं, 13 अगस्त को बंगाल की खाड़ी में एक निम्न दबाव क्षेत्र बनने से राज्य में दोबारा भारी बारिश की संभावना है।