प्रतीकात्मक तस्वीर, फोटो: सोशल मीडिया
IMD Weather Update: देश के कई हिस्सों में लगातार हो रही तेज बारिश ने आम जनजीवन को पूरी तरह से प्रभावित कर दिया है। मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और उत्तराखंड जैसे राज्यों में स्थिति लगातार गंभीर होती जा रही है। कहीं स्कूल बंद किए जा रहे हैं, तो कहीं लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है। मौसम विभाग ने कई राज्यों में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी कर दिया है।
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बीते 24 घंटों में 32.2 मिमी बारिश दर्ज की गई है। प्रदेश के गुना, शिवपुरी, श्योपुर और मुरैना जैसे जिलों में हालात बिगड़ते देख सेना को राहत कार्यों के लिए बुलाया गया। यहां सैकड़ों लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। शिवपुरी जिले में गुरुवार को सभी स्कूल बंद कर दिए गए हैं। लगातार बारिश के कारण कई इलाकों में जलभराव हो गया है और सड़कों पर यातायात प्रभावित हो रहा है।
राजस्थान के 13 जिलों में गुरुवार को स्कूल बंद कर दिए गए हैं। जयपुर, कोटा, सवाई माधोपुर, टोंक, सीकर, दौसा, भरतपुर और अलवर जिलों में बुधवार को भारी बारिश हुई। कई इलाकों में 2 से 6 इंच तक पानी गिरा। सवाई माधोपुर के पास नेशनल हाईवे-552 पर बना पुल बह गया। इससे आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया।
मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश में होड़ लगी थी सड़कों में बड़े बड़े गढ्ढों की
लेकिन बाजी तो राजस्थान ने मार ली
झुंझुनू जिले में उद्घाटन से पहले ही बह गई सड़क pic.twitter.com/2gkICjJmA1
— Supriya Shrinate (@SupriyaShrinate) July 9, 2025
टोंक और सवाई माधोपुर में हालात सबसे ज्यादा गंभीर हैं। कई घरों में कई फीट तक पानी घुस गया है और रेलवे स्टेशन की पटरियां डूब गई हैं। मौसम विभाग ने 6 जिलों में ऑरेंज अलर्ट और 12 जिलों में येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है। हालांकि 1 अगस्त से बारिश में कुछ कमी आने की संभावना जताई जा रही है।
उत्तर प्रदेश में भी भारी बारिश कहर बनकर टूटी है। गाजियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक इलाके के पास स्थित सुशांत एक्वापोलिस सोसाइटी में बुधवार रात बड़ा हादसा हो गया। लगातार बारिश के चलते सोसाइटी का बेसमेंट लगभग 15 फीट धंस गया। इसमें खड़ी चार गाड़ियां मलबे में दबकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं।
2 DAY’S WEATHER FORECAST AND WARNINGS OF UTTAR PRADESH DATED 31.07.2025 pic.twitter.com/KU4daWA4ul
— मौसम केंद्र, लखनऊ – IMD Uttar-Pradesh (@CentreLucknow) July 31, 2025
स्थानीय लोगों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है और जांच की मांग की है। घटना के बाद मौके पर क्रेन बुलाई गई और मलबे से वाहनों को निकाला गया। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि कई वाहन पूरी तरह से डैमेज हो चुके हैं।
1 अगस्त को पश्चिमी और पूर्वी यूपी के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। हालांकि भारी बारिश की संभावना कम है। 3 अगस्त को कुछ हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है, जबकि 4 और 5 अगस्त को पूरे राज्य में भारी बारिश होने की चेतावनी दी गई है।
उत्तराखंड में भी भारी बारिश ने कहर बरपाया है। रुद्रप्रयाग जिले के मुनकटिया के पास भूस्खलन के कारण बुधवार को केदारनाथ जाने वाला पैदल रास्ता बंद हो गया। गौरीकुंड में करीब 2,500 श्रद्धालु फंस गए हैं। प्रशासन ने केदारनाथ यात्रा को अगले दो दिन के लिए स्थगित कर दिया है। मुनकटिया में भूस्खलन से करीब 50 मीटर सड़क ध्वस्त हो गई है, जिससे वाहन नहीं निकल पा रहे। वैकल्पिक पैदल रास्ता भी क्षतिग्रस्त हो चुका है। पुलिस, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंचीं और अब तक 1,500 से ज्यादा श्रद्धालुओं को सोनप्रयाग पहुंचाया जा चुका है। शेष यात्रियों को निकालने का काम तेजी से जारी है।
Weather forecast and Warning for Uttarakhand issued on 31.07.2025 pic.twitter.com/B2SW1ZoahN
— Meteorological Centre Dehradun (@mcdehradun) July 31, 2025
मौसम विभाग ने गुरुवार को राजस्थान, असम और मेघालय के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश और गुजरात सहित 19 राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। आने वाले दिनों में कई राज्यों में बाढ़ जैसी स्थिति बनने की आशंका जताई जा रही है।