प्रतीकात्मक तस्वीर, फोटो: सोशल मीडिया
IMD Weather Update: मौसम ने भारत के कई राज्यों में भयंकर तबाही मचाई है। उत्तराखंड, हिमाचल, यूपी हो या बिहार, सभी जगह बारिश ने जोरदार हाजिरी लगाई। बिहार में बाढ़ से अब तक 26 लोगों की मौत हो चुकी है। इस बीच मौसम विभाग ने अगले सात दिनों तक उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के मुताबिक पूर्वी मध्य भारत और उससे सटे प्रायद्वीपीय मध्य भारत में 13 से 17 अगस्त के बीच भारी बारिश हो सकती है। मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और आंध्र प्रदेश के कुछ जिलों में 14-15 अगस्त को बारिश का जोर बढ़ने की संभावना है। वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज आंधी-बारिश की संभावना जताई गई है। दिल्ली का न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो सामान्य से 0.4 डिग्री अधिक है, जबकि अधिकतम तापमान 35 डिग्री तक पहुंच सकता है।
यूपी में इस बार मॉनसून काफी मेहरबान रहा है। सोमवार को कई जिलों में हल्की से तेज बारिश हुई। 12 से 15 अगस्त के बीच राज्य के विभिन्न इलाकों में भारी बारिश का अनुमान है। शाहजहांपुर, बलिया, बांदा, फर्रुखाबाद, प्रयागराज और वाराणसी सहित कई जिलों में बाढ़ ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है।
2 DAY’S WEATHER FORECAST AND WARNINGS OF UTTAR PRADESH DATED 11.08.2025 pic.twitter.com/y8CSTAmr3v
— मौसम केंद्र, लखनऊ – IMD Uttar-Pradesh (@CentreLucknow) August 11, 2025
बिहार में पटना, भागलपुर और सीतामढ़ी समेत कई जिलों में पानी भरने से सड़क और रेल यातायात बाधित है। राहत और बचाव कार्य के लिए विभिन्न एजेंसियां सक्रिय हैं। राज्य के 22 जिलों के लिए बारिश, वज्रपात और तेज हवाओं की चेतावनी जारी की गई है, जबकि 6 जिलों में भारी बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट है।
उत्तराखंड के नैनीताल जिले में सोमवार सुबह से जारी मूसलाधार बारिश ने रामनगर और आसपास के इलाकों में जलभराव और भूस्खलन की स्थिति बना दी है। नदियां और झरने उफान पर हैं। अगले 24 घंटों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है, जो एक हफ्ते तक बनी रह सकती है। वहीं हिमाचल प्रदेश में भी बारिश और भूस्खलन का सिलसिला जारी है। ताजा घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई है। कांगड़ा, मंडी, सिरमौर, चंबा और शिमला जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी है।
यह भी पढ़ें: मल्लिकार्जुन खड़गे के सियासी भोज में जुटे विपक्षी नेता, सांसदों ने केंद्र पर साधा निशाना
मध्य प्रदेश में मंगलवार को अलग-अलग इलाकों में हल्की से भारी बारिश की संभावना है, जबकि 14 से 17 अगस्त के बीच बारिश का दौर तेज रहेगा। समुद्री क्षेत्रों में भी सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है। मछुआरों को 12-13 अगस्त को दक्षिण-पश्चिम और पश्चिम-मध्य अरब सागर में तथा 12-16 अगस्त के बीच श्रीलंका तट और मन्नार की खाड़ी के पास न जाने की चेतावनी दी गई है। राजस्थान में कुछ दिनों से बारिश का सिलसिला थमा हुआ था, लेकिन 12 से 17 अगस्त के बीच फिर से हल्की बारिश के आसार हैं, जिससे तापमान में गिरावट आएगी।
#WATCH दिल्ली: भारी बारिश से शहर के कई हिस्सों में जलभराव हुआ।
वीडियो राव तुला राम मार्ग से है। pic.twitter.com/SR9SsTGMsz
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 12, 2025