IIT बाबा उर्फ अभय सिंह, (फाइल फोटो)
जयपुर: महाकुंभ के दौरान चर्चित हुए आईआईटी बाबा (IIT Baba) उर्फ अभय सिंह को जयपुर पुलिस ने हिरासत में लिया है। सोशल मीडिया पर कथित तौर पर आत्महत्या की धमकी देने के बाद जयपुर पुलिस ने आईआईटी बाबा को हिरासत में लिया था। शिप्रा पथ पुलिस स्टेशन के पुलिसकर्मियों की एक टीम राजस्थान की राजधानी में रिद्धि सिद्धि पार्क के पास क्लासिक होटल पहुंची और उसे हिरासत में ले लिया।
पुलिस को अभय सिंह के पास गांजा भी मिला। उन पर नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किए जाने की संभावना है। ताजा घटना अभय सिंह के उस आरोप के कुछ ही दिन बाद आई है जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि 28 फरवरी को नोएडा में एक निजी चैनल के समाचार बहस कार्यक्रम में उन पर हमला किया गया था।
अभय सिंह ने आरोप लगाया था कि कुछ भगवा कपड़े पहने लोग न्यूज रूम में आए और कथित तौर पर उनके साथ दुर्व्यवहार किया और उन्हें लाठियों से पीटा। ‘आईआईटी बाबा’ सेक्टर 126 में पुलिस चौकी के बाहर बैठ गए। हालांकि, बाद में पुलिस के समझाने पर उन्होंने विरोध वापस ले लिया।
इस पूरे मामले पर IIT बाबा ने कहा कि मेरे पास थोड़ा सा प्रसाद यानी की गांजा मिला है। किसी ने बोल दिया था बाबा सुसाइड करने वाले हैं। कोई अजीब से केस का बहाना लेकर आए थे। मैंने उनसे कहा अब इस प्रसाद पर केस करोगे तो कुंभ में इतने सारे लोग पीते हैं, सभी को गिरफ्तार करो। भारत के अंदर तो ये अंडरस्टुड है। एनडीपीएस की एफआईआर दर्ज की है।
देश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…
पुलिस को कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी कि रिद्धि सिद्धि पार्क क्लासिक होटल में अभय सिंह नाम का युवक सुसाइड का प्रयास कर रहा है। जिसके चलते पुलिस होटल पहुंची, यहां आईआईटी बाबा अभय सिंह मिला। सिंह ने पुलिस को बताया कि वह गांजे के नशे में था। इस दौरान उसने नशे में कोई सूचना दी हो तो उसे इसकी जानकारी नहीं हैं। पुलिस को तलाशी में बाबा के पास दो ग्राम गांजा भी बरामद किया गया। पुलिस ने थाने में लाकर सिंह को जमानत मुचलके पर छोड़ दिया गया। पुलिस ने बताया कि बाबा के पास दो ग्राम गांजा ही बरामद हुआ था।