IAF चीफ एपी सिंह (फोटो-सोशल मीडिया)
नई दिल्ली: भारतीय वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह गुरुवार को सीआईआई बिजनेस समिट कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान एयर चीफ मार्शल ने ऑपरेशन सिंदूर पर बात की और इसे राष्ट्र की जीत बताया। IAF चीफ ने इस दौरान भारतीय सशस्त्र बलों की तारीफ की। उन्होंने कहा कि एक बार जो हमने कमिटमेंट कर दी, उसके बाद हम अपनी भी नहीं सुनते।
सीआईआई समिट को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह ने संबोधित किया। इस दौरान एयर चीफ मार्शल ने कहा कि सभी भारतीय बलों ने मिलकर इसे बहुत ही पेशेवर तरीके से अंजाम दिया। उन्होंने कहा कि हमने हिंदुस्तान का कमिटमेंट दुनिया के सामने दोहराया है। प्राण जाए पर वचन न जाए, यही हमारा एकमात्र लक्ष्य है। हमें अब हमेशा तैयार रहना होगा भविष्य के लिए।
उन्होंने कहा कि हम जिस ऑपरेशन सिंदूर कर रहेहैं,वह केवल सेना की जीत नहीं बल्कि पूरे देश की जीत है। मैं हर भारतीय का आभार व्यक्त करता हूं। मुझे यकीन है कि हर भारतीय इस जीत की उम्मीद कर रहा था। उन्होंने कहा कि जैसा कि बार-बार कहा जाता रहा है कि यह एक ऐसा ऑपरेशन था, जिसे सभी ने बहुत ही पेशेवर तरीके से अंजाम दिया, सभी एजेंसियां, सभी बल, हम सभी एक साथ आए और जब सच्चाई आपके साथ होती है, तो सब कुछ अपने आप हो जाता है।
#WATCH | Delhi: Indian Air Force chief Air Chief Marshal Amar Preet Singh says, “This war was won by a whole-of-nation approach. The same approach needs to continue while talking about empowering the defence forces. We need to invest more in R&D (Research and Development). I… pic.twitter.com/IaZSWesMUO
— ANI (@ANI) May 29, 2025
उन्होंने कहा कि युद्ध जमीन पर हो या पानी में, वायु सेना हमेशा रहेगी। उन्होंने कहा, हम जो भी ऑपरेशन करते हैं, हम उसे वायु सेना के बिना नहीं कर सकते। मुझे लगता है कि इस ऑपरेशन के दौरान भी यह बहुत अच्छी तरह से साबित हुआ है। हम सिर्फ भारत में उत्पादन के बारे में बात नहीं कर सकते। हमें भारत में ही डिजाइनिंग और विकास शुरू करने की जरूरत है।
एयर चीफ मार्शल ने आगे कहा कि युद्ध हमने सम्पूर्ण राष्ट्र के अप्रोच पर जीता। इसमें सभी सेनाओं और एजेंसियों ने एक साथ मिलकर काम किया। हम भारतीय सेना के लिए कह सकते हैं कि एक बार जो हमने कमिटमेंट कर दी, फिर अपनी भी नहीं सुनते।