उत्तरकाशी. उत्तराखंड (Uttarakhand) में भीषण सड़क हादसा होने की खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक गंगोत्री-उत्तरकाशी की ओर जा रही एक यात्री बस गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर गंगनानी के पास रविवार को खाई में जा गिरी। इस घटना में सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 27 लोग घायल हो गए हैं। घटनास्थल पर राहत एवं बचाव दल मौजूद है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को गंगोत्री राजमार्ग पर गंगनानी में हुई बस दुर्घटना में घायलों के समुचित उपचार की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने उत्तरकाशी जिले के प्रभारी मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को भी नजर रखने के लिए कहा है।
बस में कुल 35 लोग सवार थे जिसमें से 2 बस के कर्मचारी हैं। NDRF, SDRF, पुलिस, दमकल की टीम बचाव कार्य में लगी है। मौके पर DM, SDM और SP मौजूद हैं। 27 घायलों को निकाला जा चुका है। दुर्घटना में 7 लोगों की मृत्यु की सूचना है। 9 एंबुलेंस ऑपरेशन में लगी है। आवश्यकता होने पर जरूरतमंदों… https://t.co/odXDrxETeh pic.twitter.com/pmhRDixZaR
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 20, 2023
उत्तरकाशी एवं प्रभारी आपदा नियंत्रण कक्ष, CDO, गौरव कुमार ने कहा, “बस में कुल 35 लोग सवार थे जिसमें से 2 बस के कर्मचारी हैं। NDRF, SDRF, पुलिस, दमकल की टीम बचाव कार्य में लगी है। मौके पर DM, SDM और SP मौजूद हैं। 27 घायलों को निकाला जा चुका है। दुर्घटना में 7 लोगों की मृत्यु की सूचना है। 9 एंबुलेंस ऑपरेशन में लगी है। आवश्यकता होने पर जरूरतमंदों को हेलीकॉप्टर से ऋषिकेश रेफर किया जाएगा।”
इससे पहले उत्तराखंड पुलिस ने कहा, “गंगोत्री-उत्तरकाशी की ओर आ रही एक यात्री बस गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर गंगनानी के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। गाड़ी में करीब 32-33 लोग सवार बताए जा रहे हैं। 27 घायल लोगों को अस्पताल भेजा गया है। उत्तरकाशी के ज़िलाधिकारी और SP मौके पर मौजूद हैं।”