मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू व नेताप्रतिपक्ष जयराम ठाकुर (फोटो- सोशल मीडिया)
मंडी: हिमाचल प्रदेश में प्राकृतिक आपदा से तबाह हुए परिवारों के लिए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बड़ी राहत का ऐलान किया है। मंडी जिले के सराज क्षेत्र में दौरे के दौरान सीएम ने कहा कि जिन लोगों के घर पूरी तरह नष्ट हो गए हैं या रहने लायक नहीं बचे, उन्हें राज्य सरकार पुनः बसाएगी। प्रत्येक प्रभावित परिवार को 7 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। यह कदम उन लोगों के लिए नई उम्मीद लेकर आया है जो खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर थे।
सीएम सुक्खू ने राहत शिविरों में जाकर पीड़ितों से मुलाकात की और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि हिमाचल की भौगोलिक स्थितियों में घर बनाना चुनौतीपूर्ण है, फिर भी सरकार हर प्रभावित को सुरक्षित छत मुहैया कराएगी। उन्होंने वन भूमि पर पुनर्वास के लिए केंद्रसरकार से अनुमति लेने की बात कही और भाजपा सांसदों से भी सहयोग मांगा है। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि यह समय राजनीति का नहीं, बल्कि जनसेवा और सहयोग का है, ताकि हर पीड़ित को फिर से जीवन शुरू करने का अवसर मिल सके।
भरोसे के साथ पुनर्वास की योजना, राहत शिविरों में सीएम
मुख्यमंत्री सुक्खू ने राहत शिविरों में बच्चों और बुजुर्गों के साथ भोजन किया और उनकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने कहा कि सरकार केवल मकानों की नहीं, बल्कि दुकानों, पशुशालाओं और पशुधन के नुकसान की भी भरपाई करेगी। सराज क्षेत्र के थुनाग, लंबाथाच, जरोल, कुथाह, पांडवशिला और जंजैहली जैसे गांवों का दौरा करते हुए मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया कि कोई भी पीड़ित सरकार की सहायता से वंचित नहीं रहेगा। सड़कें टूटने के बावजूद राहत पहुंचाने के लिए 50 से अधिक भारी मशीनें लगातार काम कर रही हैं।
यह भी पढ़ें: गुजरात हादसा: चश्मदीदों ने बताया दर्द, पलभर में देखी तबाही; 15 शव बरामद, 4 लापता
हेलीकॉप्टर से राहत सामग्री, विपक्ष से सहयोग की अपील
सीएम सुक्खू ने बताया कि वे स्वयं हेलीकॉप्टर से रैनगलू तक राहत सामग्री लेकर पहुंचे थे। उन्होंने उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री और मंत्री विक्रमादित्य सिंह द्वारा भी आपदा क्षेत्रों के दौरे की जानकारी दी। उन्होंने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर से भी निरंतर संपर्क में रहने की बात कही और बताया कि राहत कार्यों में वायुसेना के दो हेलीकॉप्टर लगाए गए हैं, जिनका उपयोग विपक्ष भी कर रहा है। मुख्यमंत्री ने अफवाहों पर चिंता जताते हुए कहा कि कुछ लोग संकट की घड़ी में भी राजनीतिक लाभ उठाने की कोशिश कर रहे हैं, जबकि सरकार पूरी निष्ठा से काम कर रही है।