न्यूजीलैंड के माउंट माउंगानुई में लैंडस्लाइड (सोर्स-सोशल मीडिया)
Severe Landslide in Mount Maunganui: न्यूजीलैंड के बे ऑफ प्लेंटी क्षेत्र में स्थित माउंट मौंगानुई में कुदरत का भीषण कहर देखने को मिला है। भारी बारिश के कारण हुए माउंगानुई में भीषण भूस्खलन ने एक पूरे हॉलिडे पार्क को मलबे में तब्दील कर दिया। इस हादसे में बच्चों सहित कई लोग लापता बताए जा रहे हैं जिनकी तलाश में रेस्क्यू टीमें जुटी हुई हैं। आपातकालीन प्रबंधन मंत्री मार्क मिचेल ने इस पूरी घटना को देश के लिए एक बड़ी त्रासदी करार दिया है।
स्थानीय समय के अनुसार गुरुवार सुबह करीब 9:30 बजे अचानक पहाड़ का एक बड़ा हिस्सा नीचे आ गिरा। यह मलबा सीधे वहां बने कैंपग्राउंड, कारों, टेंटों और हॉट पूल के ऊपर आकर गिरा जिससे अफरा-तफरी मच गई। हादसे के वक्त कैंप में लोग अपनी छुट्टियां मना रहे थे जो अचानक इस तबाही की चपेट में आ गए।
अग्निशमन विभाग के कमांडर विलियम पाइके ने बताया कि मलबे से शुरुआती समय में कुछ आवाजें सुनाई दी थीं। हालांकि अब वहां से कोई आवाज नहीं आ रही है और अभी तक किसी के जीवित मिलने की पुष्टि नहीं हुई है। आपातकालीन सेवाएं लगातार काम कर रही हैं ताकि मलबे में दबे आखिरी व्यक्ति तक सुरक्षित पहुंचा जा सके।
यह भयावह आपदा टौरंगा शहर और आसपास के इलाकों में हुई रिकॉर्ड तोड़ 270 मिलीमीटर बारिश के कारण आई है। मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक यह भारी बारिश पिछले 24 घंटों के भीतर दर्ज की गई है। पहाड़ी इलाकों में इतनी अधिक नमी के कारण जमीन अपनी पकड़ खो बैठी और यह भूस्खलन हो गया।
माउंट मौंगानुई क्षेत्र में पिछले 12 घंटों में उतनी बारिश हुई है जितनी वहां ढाई महीनों में होती है। इस भीषण तूफान ने पूरे नॉर्थ आइलैंड को प्रभावित किया है और हजारों घरों की बिजली गुल हो गई है। कई तटीय इलाकों का संपर्क मुख्य शहरों से पूरी तरह कट गया है और सड़कों पर मलबा भरा है।
यह भी पढ़ें: अगली बार बयान दो तब याद रखना…कनाडा पर इतना क्यों भड़के ट्रंप, मार्क कार्नी को दे दी खुली धमकी
प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन ने सोशल मीडिया के जरिए लोगों से सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की है। उन्होंने स्पष्ट किया है कि सरकार प्रभावित लोगों की हर संभव मदद कर रही है और बचाव कार्य प्राथमिकता है। मेयर माहे ड्राइसडेल ने भी घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए लोगों की सुरक्षा का भरोसा दिया है।
बचाव दल डॉग स्क्वॉड और आधुनिक उपकरणों की मदद से लापता बच्चों और वयस्कों की तलाश कर रहे हैं। हॉलिडे पार्क का वह हिस्सा जहां शॉवर ब्लॉक और कैंपर वैन खड़ी थीं, पूरी तरह नष्ट हो चुका है। इलाके के अन्य लोगों को वहां से हटाकर सुरक्षित कैंपों में भेज दिया गया है ताकि कोई अन्य खतरा न हो।