देश के कई राज्यों में बारिश (सोर्स- सोशल मीडिया)
Weather Update: भारत के मौसम ने एक दम से पलटी मार ली है। देश के किसी कोने में बारिश आ रही है, तो कोई कोना भिषण गर्मी का सामना कर रहा है। इसी बीच देश की राजधानी दिल्ली का मौसम भी बदला है। दिल्ली वासियों को गर्मी से राहत मिली है।
दरअसल, दिल्ली में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया है। कई इलाकों में तेज हवाओं के बाद भारी बारिश शुरू हो गई है। आईएमडी ने पहले ही आज आंधी और बारिश का येलो अलर्ट जारी किया था। ऐसे में अब पूर्वी दिल्ली में बारिश शुरू हो गई है, जिससे लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है।
#WATCH | Delhi | Heavy rain lashes parts of the national capital.
(Visuals from Connaught Place) pic.twitter.com/MekY8CsW0p
— ANI (@ANI) April 18, 2025
वहीं, तटीय ओडिशा में भी सुबह भारी बारिश हुई। जिससे लोगों का काफी नुकसान हुआ। राज्य की राजधानी भुवनेश्वर में सुबह 10 बजे से 11.30 बजे के बीच 26.2 मिमी बारिश हुई और तेज हवाओं के कारण कई इलाकों में पेड़ उखड़ गए। साथ ही कटक के कई निचले इलाकों में जलभराव भी हुआ है।
अधिकारियों ने कहा कि भुवनेश्वर के पोखरिपुट, ओल्ड टाउन, चिंतामणिश्वर, चंद्रशेखरपुर, गजपति नगर, बेहरा ढाबा और बालाकटी रोड पर भी पेड़ उखड़ गए। अधिकारियों ने कहा कि ओडिशा अग्निशमन और आपातकालीन सेवाओं की पंद्रह टीमें सड़कों को साफ करने के लिए काम कर रही हैं। उन्होंने कहा कि तेज हवाओं के कारण अन्य जिलों में भी पेड़ और बिजली के खंभे उखड़ गए, जिससे बिजली आपूर्ति बाधित हुई।
पुरी जिले के सत्यबारी प्रखंड में बिजली गिरने से खेत में काम कर रहे अधेड़ किसान की मौत हो गई। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने शनिवार सुबह 8.30 बजे तक मयूरभंज, बालासोर और भद्रक के लिए ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया है, ताकि भारी बारिश के साथ बिजली गिरने की आशंका से तैयार रहा जा सके।
मौसम की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
इसके अलावा बेंगलुरु में भी बारिश का साया है। जिसकी वजह से यहां होने वाले आईपीएल मैच पर भी रद्द होने का खतरा मंडरा रहा है। आज आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच मैच होना था, लेकिन बारिश की वजह से अब तक ये शुरू नहीं हो पाया है।