FIle Pic
आरोप है कि बिल्डर ने कुल 29 लाख 58 हजार 451 रूपये लेने के बावजूद सोनावणे को फ्लैट की चाबी नही दी। बिल्डर के कार्यालय में पूछने गये तो रियाज खान ने उसे गाली देते हुए कहा कि तुम्हें फ्लैट व पैसा दोनों नही मिलेगा, तुमको जो करना है जाकर करो। शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। मामले की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक वडगे कर रहे हैं।