
मणिपुर के खनपी में सेना और उग्रवादियों के बीच मुठभेड़, फोटो- सोशल मीडिया
Manipur के चुराचांदपुर से लगभग 80 किलोमीटर पश्चिम स्थित खनपी गांव में सोमवार को सेना और यूकेएनए आतंकियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई। यह कार्रवाई खुफिया जानकारी पर आधारित थी। उग्रवादियों ने सेना के दस्ते पर बिना उकसावे के गोलीबारी की जिसके जवाब में सुरक्षा बलों ने चार आतंकियों को ढेर कर दिया।
मणिपुर के चुराचांदपुर जिले से लगभग 80 किलोमीटर पश्चिम में स्थित खनपी गांव में सोमवार तड़के सुरक्षा बलों और उग्रवादियों के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आई है। रक्षा सूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई भारतीय सेना और असम राइफल्स द्वारा खुफिया जानकारी के आधार पर शुरू की गई थी।
अभियान के दौरान उग्रवादियों ने सेना के दस्ते पर बिना किसी उकसावे के गोलीबारी शुरू कर दी। इसके जवाब में सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की। इस भीषण मुठभेड़ में यूनाइटेड कुकी नेशनल आर्मी (UKNA) के चार उग्रवादी मारे गए। यह मुठभेड़ सोमवार तड़के हुई।
मारे गए उग्रवादी यूनाइटेड कुकी नेशनल आर्मी (UKNA) संगठन से जुड़े थे। यह संगठन एक गैर-एसओओ (Suspension of Operation) उग्रवादी संगठन है। सेना द्वारा यह कार्रवाई इसलिए की गई क्योंकि हाल के दिनों में इस संगठन की तरफ से कई हिंसक घटनाओं को अंजाम दिया गया था। इन गंभीर हिंसक गतिविधियों में एक गांव प्रमुख की हत्या, स्थानीय लोगों को डराना-धमकाना और क्षेत्र में शांति भंग करने के लगातार प्रयास शामिल थे।
सेना और असम राइफल्स ने एक बयान जारी कर कहा है कि यह सफल ऑपरेशन क्षेत्र में शांति और स्थिरता सुनिश्चित करने तथा नागरिकों की सुरक्षा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
आज सुबह करीब 6 बजे चुराचांदपुर में असम राइफल्स के साथ हुए एनकाउंटर में यूनाइटेड कुकी नेशनल आर्मी (UKNA) के कम से कम चार कैडर मारे गए हैं। अनकन्फर्म्ड रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह घटना एक ड्रोन-असिस्टेड ऑपरेशन था जिसे असम राइफल्स ने खास इनपुट्स के आधार पर अंजाम दिया था। UNKA… pic.twitter.com/y0W2AdV3kj — Nancy Hardone (@NancyHardone) November 4, 2025
यह भी पढ़ें: बंगाल, यूपी समेत 12 राज्यों में आज से शुरू SIR: घर-घर जाएंगे BLO, जानिए कौन से 13 दस्तावेज हैं जरूरी
अधिकारियों ने बताया है कि ऑपरेशन के बाद आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान अभी भी जारी है। सुरक्षा बल यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि क्षेत्र में किसी और उग्रवादी की मौजूदगी न हो और पूरी तरह से सुरक्षा बहाल की जा सके। यह ऑपरेशन यह दिखाता है कि सुरक्षा बल अशांति फैलाने वाले किसी भी गैर-एसओओ समूह के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करेंगे।






