PHOTO- ANI
चंडीगढ़: पंजाब के पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) को की मुश्किलें बढ़ती दिख रहीं हैं। पुलिस ने उन्हें समन जारी कर चीफ जस्टिस मजिस्टेट (CJM) के सामने पेश होने को कहा है। आरोप है कि पंजाब चुनाव (Punjab elections) के दौरान उनके खिलाफ एक मामला दर्ज हुआ था। इसी संदर्भ में अब उन्हें समन मिला है। उन्हें 12 जानकारी से पहले पेश होना है।
इस मामले में चरणजीत सिंह चन्नी का कहना है कि आम आदमी पार्टी की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है। जो पूरी तरह से झूठा मामला है। पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने समन जारी कर 12 जनवरी से पहले पेश होने के लिए कहा है। पंजाब चुनाव के दौरान उनके खिलाफ दर्ज एक मामले के सिलसिले में सीजेएम के सामने पेश होने को कहा है।
Mansa Police issued a summon to former Punjab CM Charanjit Singh Channi, asking him to appear before CJM on January 12, in connection with a case registered against him during the Punjab polls
"The case was registered on the complaint of AAP. It's a false case," he says pic.twitter.com/DbgMEv3E9k
— ANI (@ANI) December 21, 2022
बता दें कि पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी विदेश से पंजाब हाल ही में लौटे हैं। विजीलेंस ब्यूरो चन्नी के भारत लौटने का इंतजार कर रही थी। दरअसल, चन्नी से अवैध खनन मामले में विजिलेंस पूछताछ कर सकती है। पहले से इस मामले में चन्नी के भतीजे भूपिंद्र सिंह हनी को भी गिरफ्तार किया जा चुका है।