अमृतसर से पूर्णिया जाने वाली जनसेवा एक्सप्रेस की जनरल बोगी में लगी आग, फोटो- सोशल मीडिया
JanSewa Express Fire News: शुक्रवार की शाम अमृतसर से पूर्णिया जाने वाली जनसेवा एक्सप्रेस (14618) की एक जनरल कोच में आग लग गई। घटना शाम सात बजे घटी, जब ट्रेन सोनबरसा कचहरी स्टेशन पहुंची। राहत की बात यह है कि इस घटना में किसी भी यात्री के घायल होने या जनहानि की सूचना नहीं है।
अमृतसर से पूर्णिया जाने वाली जनसेवा एक्सप्रेस में शुक्रवार की शाम आग लगने की घटना सामने आई। यह घटना शाम करीब सात बजे घटी, जब ट्रेन सोनबरसा कचहरी स्टेशन पहुंची। आग इंजन से आठवें डब्बे यानी जनरल कोच में लगी थी। यह घटना केवल एक ही कोच तक सीमित रही।
रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक, आग पर तुरंत फायर एक्टिंग्यूशर की मदद से काबू पा लिया गया। राहत की सबसे बड़ी बात यह रही कि इस घटना में कोई भी यात्री घायल नहीं हुआ और न ही किसी जनहानि की सूचना है। आग लगने के बाद, प्रभावित कोच के सभी यात्रियों को तुरंत दूसरे कोच में शिफ्ट कर दिया गया था।
शुरुआती जांच में आग लगने की वजह बीड़ी-सिगरेट या मोबाइल ब्लास्ट लग रही है। घटना के बाद ट्रेन के जनरल कोच का एक वीडियो सामने आया है। कोच की फर्श पर बीड़ी के टुकड़े नजर आ रहे हैं। आग की वजह से कोच को काफी नुकसान पहुंचा है; कोच की सीटें जल गईं, और लोगों के कपड़े तथा चप्पल भी जले हुए दिखाई दिए हैं।
यह भी पढ़ें: जैसलमेर बस हादसा: 26 लोगों की कैसे गई थी जान? पटाखों से नहीं इस वजह से लगी आग, FSL रिपोर्ट आई सामने
मामले की गंभीरता को देखते हुए, फॉरेंसिक की टीम ने भी घटनास्थल का मुआयना किया है। जांच पूरी होने के बाद, ट्रेन को उसके गंतव्य पूर्णिया के लिए रवाना कर दिया गया है। रेलवे के अनुसार, यह ट्रेन अब सहरसा पहुंच गई है। आग लगने की कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। वीडियो में लोग बाहर खड़े दिखाई दे रहे हैं तो कुछ लोग आग बुझाते हुए दिखाई दे रहे हैं। आग कैसे लगी इसपर अभी तक कोई स्पष्टता नहीं है।