(फाइल फोटो)
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के सोपोर में रात भर चली मुठभेड़ के दौरान घायल हुए एक जवान ने सोमवार को दम तोड़ दिया। मुठभेड़ कल रात शुरू हुई जब सुरक्षा बलों ने एक ठिकाने पर छापा मारा, जिसके बाद आतंकवादियों ने उन पर गोलीबारी की, जिसके बाद पूरे इलाके में ऑपरेशन चलाया गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक इलाके में एक या दो आतंकियों के छिपे होने की आशंका है।
गोलीबारी के दौरान एक सैनिक घायल हो गया और उसे 92 बेस आर्मी अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि, घायल जवान ने दम तोड़ दिया। फिलहाल सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके की नाकेबंदी कर दी है और सर्च ऑपरेशन जारी है।
मिली जानकारी के अनुसार सुरक्षा बलों ने ज़ालूरा क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। इलाके में गोलियों की आवाज सुनने के बाद इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। कश्मीर जोन पुलिस ने रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि सोपोर के ज़ालूरा में पुलिस और एसएफ द्वारा शुरू किए गए सर्च अभियान के दौरान एक ठिकाने का भंडाफोड़ किया गया। उसी दौरान अंदर से आग देखी गई, जिसके बाद इलाके की घेराबंदी कर दी गई।
“A Braveheart’s Sacrifice Resounds through Eternity, Igniting Courage in Generations to come.”
All Ranks of the Chinar Corps salute the supreme sacrifice of Braveheart Swr Pangala Kartheek, who laid down his life in the line of duty.
Chinar Warriors salute his immense valour… pic.twitter.com/O0cK2tPRpQ
— Chinar Corps🍁 – Indian Army (@ChinarcorpsIA) January 20, 2025
देश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें!
ताजा रिपोर्टों से पता चलता है कि जम्मू-कश्मीर के सोपोर इलाके के जंगलों में आतंकवाद विरोधी अभियान के दूसरे दिन सोमवार को जारी है। क्योंकि सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी और तलाशी जारी रखी। अधिकारी ने कहा कि सुरक्षा बलों ने सोपोर पुलिस जिले के ज़लूरा गुज्जरपति इलाके में कड़ी घेराबंदी बनाए रखी और आज सुबह क्षेत्र में संदिग्ध आतंकवादियों की तलाश तेज कर दी। उन्होंने कहा कि रविवार को घेराबंदी की गई थी क्योंकि सुरक्षा बलों ने एक आतंकवादी ठिकाने का पता लगाने के दौरान आग देखी थी।