नई दिल्ली: एक बड़ी खबर के अनुसार भारत के चुनाव आयोग (ECI) ने शनिवार को केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण (Rajesh Bhushan) और पांच राज्यों के प्रमुख स्वास्थ्य सचिवों के साथ समीक्षा बैठक की। चुनाव आयोग ने 22 जनवरी तक मतदान वाले राज्यों में चुनावी रैलियों और रोड शो पर रोक लगा दी है। हालांकि, चुनाव आयोग ने राजनीतिक दलों को 300 व्यक्ति या हॉल की क्षमता का 50% अधिकतम के साथ इनडोर बैठकें करने की अनुमति दी है। बता दें कि, चुनाव आयोग ने सार्वजनिक रैलियों में ‘किसी भी छूट’ पर निर्णय लेने के लिए एक बैठक की थी।
Election Commission further bans poll rallies & roadshows in poll-bound states till 22nd January pic.twitter.com/xXdqPNdKmo — ANI (@ANI) January 15, 2022
ईसीआई के प्रवक्ता ने ट्वीट किया, “ईसीआई 22 जनवरी, 2022 तक शारीरिक रैलियों और रोड शो पर प्रतिबंध बढ़ा दिया है। वहीं, आयोग ने राजनीतिक दलों के लिए अधिकतम 300 व्यक्तियों की इनडोर बैठकें या हॉल की क्षमता का 50% अधिकतम के साथ इनडोर बैठकें करने की अनुमति दी है।’
वहीं एक अन्य ट्वीट में लिखा कि , आयोग ने राजनीतिक दलों को MCC के प्रावधानों और COVID के व्यापक दिशानिर्देशों का पालन करने के निर्देश दिए है। साथ ही आयोग ने राज्य/जिला प्रशासन को MCC और COVID से संबंधित सभी निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।
ECI extends ban on physical rallies and roadshows until 22 January, 2022 ECI grants relaxation for the political parties to the extent that indoor meetings of maximum of 300 persons or 50% of the capacity of the hall or the prescribed limit set by SDMA (1/2) — Spokesperson ECI (@SpokespersonECI) January 15, 2022
रिपोर्टों के अनुसार, मुख्य चुनाव आयुक्त की साथ हुए बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि, संक्रमण की गति अभी कम नहीं हुई है। हालांकि, ओमिक्रॉन वेरिएंट के संक्रमण की तीव्रता डेल्टा की तरह घातक नहीं है, लेकिन तेजी से फ़ैल रहा है। इसलिए अभी कोई छूट देना सही नहीं होगा।
उल्लेखनीय है कि, इससे पहले 8 जनवरी को उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, पंजाब और मणिपुर के लिए मतदान के तारीखों की घोषणा की। चुनाव आयोग ने कोरोना के बढ़ते ममलों को देखते हुए 15 जनवरी तक सार्वजनिक रैलियों, रोड शो और इसी तरह के शारीरिक प्रचार कार्यक्रमों पर प्रतिबंध लगाए थे। जिसे और एक सप्ताह के लिए बढ़ा दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि, देश (India) में कोरोना (Corona Virus)कि रफ़्तार और तेज ही गई है। शनिवार को सामने आए स्वास्थ्य मंत्रालय के ताज़ा आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना वारयस संक्रमण के 2,68,833 नए मामले सामने आने के बाद देश में अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की संख्या बढ़कर 3,68,50,962 हुई है। इसके साथ देशभर में कोरोना की चपेट में आए 402 और मरीजों की मौत हो गई, इसके बाद देश में अब मृतक संख्या बढ़कर 4,85,752 हुई। देश में फिलहाल मृत्यु दर 1.32 प्रतिशत है।
वहीं, फिलहाल कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 14,17,820 हो गई है। बढ़ते कोरोना के मामलों के साथ साथ देश में ओमीक्रोन (Omicron) का खतरा भी लगातार बढ़ता जा रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि, देश में अभी तक कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप के 6,041 मामले सामने आए हैं। भारत में दैनिक संक्रमण दर 16.66 प्रतिशत है जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 12.84 प्रतिशत है। उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 14,17,820 हो गई है जो 223 दिनों में सर्वाधिक है और कुल संक्रमितों का 3.85 प्रतिशत है।