गोवा पंचायत चुनाव मतगणना।
Goa Zila Panchayat Election Results 2025: गोवा में जिला पंचायत की 50 सीटों पर हुए चुनाव के नतीजे आज घोषित होंगे। सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो गई है। पहला रुझान सुबह 9:30 बजे तक आने की संभावना है। भारत निर्वाचन आयोग के अनुसार मतदान मतपत्र के जरिए हुआ। चुनाव में ईवीएम का इस्तेमाल नहीं किया गया। 20 दिसंबर को हुए जिला पंचायत चुनावों में 71% वोटिंग हुई थी। 226 उम्मीदवारों की किस्मत बैलेट बॉक्स में बंद हो गई थी। 50 सीटों के लिए 1,284 बूथों पर मतदान हुआ था। राज्य चुनाव आयोग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक लगभग 8 लाख मतदाताओं में से 70.81 फीसदी ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।
नॉर्थ गोवा और साउथ गोवा के 15 केंद्रों पर वोटों की गिनती शुरू हुई है। भाजपा, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, गोवा फॉरवर्ड पार्टी, महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी और रिवोल्यूशनरी गोअंस पार्टी ने अपने उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं। कांग्रेस और गोवा फॉरवर्ड पार्टी ने गठबंधन किया है। कुल 226 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा हैं। इनमें उत्तर गोवा से 111 और दक्षिण गोवा से 115 उम्मीदवार हैं। इनमें से 62 उम्मीदवार निर्दलीय हैं। सत्तारूढ़ भाजपा ने 40 सीटों पर चुनाव लड़ा। आप और कांग्रेस ने क्रमशः 42 और 36 सीट पर उम्मीदवार उतारे। गोवा फॉरवर्ड पार्टी 9 सीट पर चुनाव मैदान में है।
राज्य निर्वाचन आयोग ने उत्तर और दक्षिण गोवा में 15 मतगणना केंद्र तय किए हैं। संबंधित तालुकों की जिला पंचायत सीटों की गिनती इन केंद्रों पर की जाएगी। निर्वाचन आयोग की निगरानी में पूरी प्रक्रिया होगी। चूंकि, यह चुनाव पूरी तरह मतपत्रों के माध्यम से कराया गया है, इसलिए मतगणना प्रक्रिया में अपेक्षाकृत अधिक समय लग सकता है।
यह भी पढ़ें: गोवा में केजरीवाल की ‘सेवा की राजनीति’, बोले- हमारे विधायक पैसे नहीं कमाते, चलाते हैं मुफ्त क्लीनिक
अधिकारियों ने सभी मतगणना केंद्रों के 100 मीटर के दायरे में आने वाले रेस्टोरेंट, बार, चाय की दुकानों, पान की दुकानों और खाने-पीने की दूसरी जगहों को बंद करने के आदेश जारी किए हैं। ये पाबंदियां आज सुबह 6 बजे से वोटिंग की गिनती पूरी होने तक लागू रहेंगी। अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि निषेधाज्ञा का उल्लंघन करने पर भारतीय न्याय संहिता, 2023 की धारा 223 और अन्य कानूनों के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी।