चंद्रशेखर रावण
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में इन दिनों राजनीतिक महौल कुछ ज्यादा ही गर्म है, और इस गर्माहट का एक बड़ा कारण है प्रदेश में विधानसभा सीटों पर जल्द ही होने वाले उपचुनाव है। एक तरफ जहां इस उपचुनाव को लेकर बीजेपी अपनी कमर मजबूत करती हुई नजर आ रही है दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी और बहुजन समाजवादी पार्टी की मुश्किलें थोड़ी बढ़ती हुई नजर आ रही है। जिसका कारण आजाद समाज पार्टी के प्रमुख चंद्रशेखर रावण का उपचुनाव में सभी 10 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान करना है।
आजाद समाज पार्टी के प्रमुख और सांसद चंद्रशेकर रावण ने उपचुनाव को लेकर एक बड़ा ऐलान किया है जिसमें उन्होने दावा किया है कि वो इस उपचुनाव में 10 सीटों पर लड़ाई करेंगे। रावण के इस घोषणा के बाद सपा और बसपा की नींद उड़ने की पूरी संभावना जताई जा रही है।
उपचुनाव के अटलकों के बीच आजाद समाज पार्टी के प्रमुख चंद्रशेखर ने कहा कि उनकी पार्टी सभी 10 सीटों पर उपचुनाव लड़ेंगे। इसके लिए उन्होंने अपनी पार्टी के पदाधिकारियों से बात भी कर ली है। यह फाइनल हो गया है कि आगामी उपचुनाव में सभी 10 सीटों पर मजबूती से चुनाव लड़ा जाएगा। चंद्रशेखर के इस फैसले के बाद ऐसा माना जा रहा है कि आजाद सामज पार्टी के इस चुनाव में पूरी सीटों पर लड़ने से समाजवादी पार्टी और बसपा के दलित वोटों में सेंध लग सकती है। ऐसे में बसपा और सपा के लिए ये नुकसान का सौदा हो सकता है।
ये भी पढ़ें:- Microsoft संकट से यात्री हुए परेशान; एयर इंडिया ने जारी की एडवाइजरी, यात्रा से पहले जांच लें अपना फ्लाइट स्टेटस
बात अगर लोकसभा चुनाव की करें तो इस बार के लोकसभा चुनाव में आजाद समाज पार्टी ने नगीना सीट के साथ डुमरियागंज लोकसभा सीट पर भी चुनाव लड़ा था, जिसमें चंद्रशेखर ने नगीना सीट पर जीत दर्ज की थी। वहीं, डुमरियागंज सीट पर पार्टी ने इंडिया गठबंधन का खेल बिगाड़ दिया था। जिसके कारण इस सीट से बीजेपी ने जीत दर्ज की थी।
लोकसभा चुनाव में सपा के प्रदर्शन के बाद बीजेपी के लिए उपचुनाव इतना आसान नहीं होगा। बात साफ है कि इस उपचुनाव में भी कांग्रेस और सपा साथ में चुनाव लड़ने वाली है। जो कि बीजेपी को सोचने पर मजबूर कर चुकी है। जानकारी के लिए बता दें कि उत्तर प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने भी कमर कस ली है।
मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन कर 10 सीटों पर आगामी यूपी उपचुनाव लड़ने वाली है। जिसके लिए यूपी कांग्रेस ने 21 तारीख को लखनऊ में सभी जिला अध्यक्षों की बैठक बुलाई है, जिसमें सभी चीजों को अंतिम रूप दिया जाएगा। संभावना है कि सपा 7 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है वहीं कांग्रेस को 3 सीटें मिलने के आसार है।
ये भी पढ़ें:- पुलिस कस्टडी में आरोपी की मौत पर बवाल, NHRC ने नोेटिस जारी कर योगी सरकार सहित जिला एसपी से पूछे सवाल
वहीं बात अगर प्रदेश में होने वाले उपचुनाव की सीटों की करें तो करहल, मिल्कीपुर, कटेहरी, कुंदरकी, गाजियाबाद, खैर, मीरापुर, फूलपुर, मंझवा और सीसामऊ में उपचुनाव होने हैं। इन सीटों में से 5 समाजवादी पार्टी, एक-एक आरएलडी-निषाद पार्टी, जबकि 3 सीटें बीजेपी के पास हैं।