चुनाव आयोग, राहुल गांधी (फोटो-सोशल मीडिया)
Election Commission: चुनाव आयोग ने शुक्रवार को विपक्ष के नेता राहुल गांधी द्वारा लगाए गए चुनाव में धांधली और वोट चोरी के आरोपों का कड़ा खंडन किया। साथ ही पांच प्वाइंट्स में बयान जारी कर उन पर “बेबुनियाद आरोप” लगाने और बार-बार संपर्क करने के बावजूद चुनाव आयोग से बातचीत करने से इनकार करने का आरोप लगाया।
चुनाव आयोग ने कहा है कि आयोग इस तरह के गैर जिम्मेदाराना बयानों को नजरअंदाज करेगा। वहीं इलेक्शन कमीशन ने अपने कर्मचारियों से इस तरह के निराधार आरोपों पर ध्यान ना देकर अपना काम ईमानदारी से करने की नसीहत दी है।
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की टिप्पणी पर आयोग ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि चुनाव आयोग रोजाना लगाए जा रहे ऐसे बेबुनियाद आरोपों को नजरअंदाज करेगा और इस तरह की धमकियों के बावजूद, सभी चुनाव अधिकारियों से निष्पक्ष तरीके से काम करते हुए ऐसे बेतुके बयानों से प्रभावित ना होने की सलाह देता है।
यह भी पढ़ें- ‘लोकतंत्र के अधिकारों का हनन…वेल में उतरे CISF कर्मी’, खरगे ने लगाया बड़ा आरोप
इससे पहले कांग्रेस नेता ने दावा किया कि हम जैसे ही ये जारी करेंगे, पूरे देश को पता लग लग जाएगा कि आयोग वोट चोरी करा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि इलेक्शन कमीशन ये सब भाजपा के लिए करा रहा है। चुनाव आयोग कहीं नहीं दिखेगा कांग्रेस सांसद और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का कहना है कि हमें मध्य प्रदेश (विधानसभा चुनाव) में संदेह हुआ था, लोकसभा चुनाव में संदेह था, बाद के विधानसभा चुनावों में भी मतदाता जोड़े गए। इसके बाद हमने अपनी जांच शुरू की और इस दैरान छह महीने लगे। उन्होंने कहा कि जो हमें मिला है वो एटम बम है, जब फटेगा तो इलेक्शन कमीशन आपको कहीं नहीं दिखेगा।