कारगिल स्मारक को निरीक्षण करने एकनाथ शिंदे (सोर्स: एक्स@mieknathshinde)
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने रविवार को लद्दाख के करगिल पहुंचे। इस दौरान उन्होंने सरहद शौर्यथॉन हाफ मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने प्रतिभागियों को बधाई दी और युद्ध में शहीद हुए सैनिकों को द्रास स्थित करगिल युद्ध स्मारक जाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। शिंदे ने कहा कि करगिल भारत का हिस्सा है।
लद्दाख के द्रास में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि मुझे यह बताते हुए भी खुशी हो रही है कि महाराष्ट्र सरकार ने पहले त्रिशूल युद्ध स्मारक और उसके प्रकाश, ध्वनि और लेजर शो के विकास के लिए आर्थिक योगदान दिया था।
📍द्रास, #कारगिल |
कारगिल युद्धाला २६ वर्षे पूर्ण होत असल्याच्या निमित्ताने भारतीय सैन्यदल, सरहद्द संस्था, पुणे तसेच आरहम फाऊंडेशनच्या पुढाकाराने आयोजित करण्यात आलेल्या ‘सरहद्द शौर्यथॉन-२०२५’ या स्पर्धेला झेंडा दाखवून स्पर्धेचे उद्घाटन केले. यावेळी केंद्रीय संरक्षण राज्यमंत्री… pic.twitter.com/0MNY4407EM
— Eknath Shinde – एकनाथ शिंदे (@mieknathshinde) June 22, 2025
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम शिंदे ने कहा कि उस समय, मैंने करगिल स्मारक के प्रकाश, ध्वनि और लेजर शो के लिए 3 करोड़ रुपए का अनुदान देने का भी प्रस्ताव रखा था, ताकि यहां आने वाले पर्यटक भी इसका अनुभव कर सकें। इसलिए आज, यहां के कोर कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल हितेश भल्ला को 3 करोड़ रुपए का चेक सौंपा गया है। मुझे लगता है मुझे खुशी है कि महाराष्ट्र सरकार यहां योगदान दे सकी।
📍द्रास, #कारगिल |
विशेष म्हणजे द्रास येथील सैन्यदलाच्या मुख्यालयात सरहद्द संस्थेच्या पुढाकाराने तयार करण्यात येत असलेल्या ‘लेझर शो’च्या निर्मितीसाठी महाराष्ट्र शासनाने तीन कोटींचा निधी देण्याचे मान्य केले होते. या निधीचा धनादेश देखील याप्रसंगी द्रास येथील तळाचे कोअर लेफ्टनंट… pic.twitter.com/Ci1uPDupK2
— Eknath Shinde – एकनाथ शिंदे (@mieknathshinde) June 22, 2025
उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि करगिल में शहीद हुए हमारे वीर जवानों और अफसरों को मैं भावभीनी श्रद्धांजलि देता हूं। उनके सर्वोच्च बलिदान की वजह से ही हम आज यहां बैठे हैं। उनके साहस और बहादुरी ने कारगिल को फिर से हासिल किया जो भारत का अभिन्न अंग था।
डिप्टी सीएम शिंदे ने कहा कि थल सेना, वायुसेना और नौसेना के हमारे वीर जवानों ने मिलकर पाकिस्तान को करारा और माकूल जवाब दिया है। पहले पाकिस्तान को अपनी हरकतों के लिए कोई प्रतिक्रिया नहीं मिलती थी। लेकिन इस बार प्रतिक्रिया इतनी कड़ी थी कि अब उन्हें समझ आ गया है कि ‘यह अब कांग्रेस का हाथ नहीं, मोदी जी का हथौड़ा है।’