धर्मेंद्र प्रधान
दिल्ली: नीट पेपर लीक मामले को लेकर देश भर में हलचल तेज है। इसी बीच केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने एनटीए की क्लास लगाई है। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि नीट परीक्षा में किसी भी तरह की धांधली करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। किसी की भी गलती की वजह से बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं किया जा सकता है। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि अगर एनटीए का भी कोई आदमी इस मामले में मिला होगा तो उसे भी किसी भी हाल में छोड़ा नहीं जाएगा।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि नीट परीक्षा के संबंध में 2 प्रकार का मामला सामने आया है। पहला कि कम समय मिलने की वजह से कुछ बच्चों को ग्रेस नंबर दिया गया। इसके अलावा दो जगहों पर परीक्षा पश्न पत्र के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। मैं सभी छात्रों को यह आश्वस्त करना चाहता हूं कि किसी भी तरीके की कोई भी गलती करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने एनटीए के कार्यप्रणाली से नाखुशी जताते हुए कहा कि अभी NTA में बहुत सुधार की आवश्यकता है। उन्होंने छात्रों को इस बात का विश्वास दिलाया है कि इस मामले में मिले सभी गुनहगार को कठोर से भी कठोर दंड दिया जाएगा।
बता दें कि इस बार के नीट परीक्षा में कई तरह के सवाल उठाए जा रहे हैं। पहला मामला की बिहार में कुछ जगहों पर पैसे देकर पहले ही पश्न पत्र दे दिया गया। इतना ही नहीं यह सारा कार्य एक सेफ हाउस में किया गया। वहीं दूसरा सवाल यह उठाया गया कि इस बार 67 उम्मीदवारों ने पूरे-पूरे अंक प्राप्त किए हैं। इसके अलावा 6 परीक्षा सेंटर पर परीक्षा शुरु होने में देरी होने के कारण 1500 से भी अधिक छात्रों को ग्रेस मार्क दिया गया है। इन सारे सवाल एक ओर इशारा कर रहा है कि इस बार परीक्षा में धांधली की गई है।