File Photo
नई दिल्ली. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। यह एक हफ्ते के अंदर दूसरा झटका है। रिक्टर स्कैल पर इसकी तीव्रता 5.9 रही। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) के मुताबिक इसका केंद्र अफगानिस्तान के फैयजाबाद में जमीन से 200 किमी नीचे रहा। भूकंप के झटके रात 7.55 बजे महसूस किए गए। फिलहाल कहीं से किसी प्रकार की हानी की सूचना नहीं है।
An earthquake with a magnitude of 5.9 on the Richter Scale hit 79km South of Fayzabad, Afghanistan at 7:55 pm today: National Centre for Seismology pic.twitter.com/2Zn9oXeEnC
— ANI (@ANI) January 5, 2023
भूकंप के झटके लगते ही लोग घबराकर अपने-अपने घरों और ऑफिस के बाहर निकले। दिल्ली के अलावा नोएडा, फरीदाबाद, गुरुग्राम, जम्मू-कश्मीर के सांबा, कठुआ, डोडा, उधमपुर, जम्मू, कटड़ा और श्रीनगर में भी झटके महसूस किए गए।
इससे पहले रविवार (नए साल की रात) तड़के दिल्ली-एनसीआर में रिक्टर पैमाने पर 3.8 तीव्रता का भूकंप आया था। एक जनवरी को हरियाणा में रात 1:19 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। इसका केंद्र झज्जर के बेरी में जमीन से 5 किमी नीचे रहा था।
गौरतलब है कि पिछले साल 12 नवंबर को भी दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार, भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.4 थी और यह शाम करीब 7:57 बजे आया था। इसका केंद्र नेपाल में था जो उत्तराखंड में जोशीमठ से दक्षिणपूर्व में 212 किलोमीटर दूर था और जमीन से 10 किमी नीचे था।