फोटो सोर्स - वीडियो
नवभारत डिजिटल डेस्क : सोमवार सुबह दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 4.0 थी। भूकंप सुबह 5:36 बजे आया, और इसकी वजह से लोग डर के मारे अपने घरों से बाहर निकल आए। झटके इतने तेज थे कि कई लोग घबराकर अपने घरों से सड़क पर आ गए।
भूकंप की वजह से किसी बड़े नुकसान की खबर नहीं आई, लेकिन लोग अब भी उस समय के अनुभव को लेकर चिंता में थे। कई लोग अपने मोबाइल फोन पर भूकंप के झटकों की सीसीटीवी फुटेज भी सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर शेयर कर रहे थे। इन वीडियो में दिखाया गया कि लोग डर के मारे इधर-उधर दौड़ रहे थे और कुछ लोग अपने घरों से बाहर निकलकर खुले स्थान पर इकट्ठा हो गए थे।
दिल्ली में आई भूकंप को लेकर सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि, एक बाथ ट्यूब में भरे पानी कैसे सेक कर रहा है। वीडियो में पूरी बिल्डिंग हिलती नजर आ रही है। इस वीडियो को शेयर करते हुए Sudhir @yebhadiyatha नाम के यूजर ने लिखा- शॉक्ड इन दिल्ली…Hope for everyone safety।
Shocks in #Delhi #earthquake
Hope for everyone safety. pic.twitter.com/wL7E9rM6D1
— Sudhir (@yebhadiyatha) February 17, 2025
देश की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए इस लिंक पर टैप करें…
दिल्ली के बाद उत्तर प्रदेश के 7 जिलों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिएक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4 मापी गई। जिन सात जिलों में भूकंप के झटके महसूस किए गए उनमें आगरा, मथुरा, मेरठ, सहारनपुर, मुरादाबाद, नोएडा, गाजियाबाद शामिल हैं। वहीं बिहार के सिवान से भी भूकंप की खबर सामने आई। बिहार के सिवान आज सुबह 08:02 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.0 मापी गई। भूकंप के झटकों से लोगों में डर का माहौल पैदा हो गया।