दिल्ली: देश का ऊपरी इलाका आज भूकंप के झटकों से दहल गया। जम्मू कश्मीर , असम तथा हिमाचल के कुछ क्षेत्रो में लोगो ने भूकंप के झटकें महसूस किये। डरे-सहमे लोग अपने घरों से बाहर निकल गए और स्थानीय प्रशासन को सुचना करने लगे। भूकंप की तीव्रता हर क्षेत्र में अलग-अलग दर्ज की गई है।
डोडा में झटकों से अफरातफरी
जम्मू कश्मीर के डोडा इलाके में लोगो ने सुबह कम्पन्न महसूस किया तो उन्हें एकाएक कुछ समझ नहीं आया, लेकिन जब यह झटकें तेज़ हुए तो लोग घरों से बाहर निकलकर एक-दूसरे से पूछने लगे। जब समझ आया कि पुरे क्षेत्र में भूकंप के झटके महसूस हुए है, फिर लोग अपने घरों से बाहर निकल गए।
असम के कई इलाके दहले
बताया जा रहा है, कि ब्रह्मपुत्र के उत्तरी किनारे पर उदलगुडी जिले में सुबह लगभग 07:47 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र जमीन से 15 किलोमीटर की गहराई में था। भूकंप का केंद्र गुवाहाटी से करीब 105 किलोमीटर उत्तर और असम-अरुणाचल प्रदेश सीमा के समीप तेजपुर से 48 किलोमीटर पश्चिम में स्थित था। आसपास के दरांग, तामुलपुर, सोनितपुर, कामरूप और बिश्वनाथ जिलों के लोगों ने भी भूकंप के झटके महसूस किए। कामरूप महानगर, मोरीगांव और ब्रह्मपुर के दक्षिण छोर पर नगांव में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए।
हिमाचल में भूकंप का केंद्र कुल्लू
हिमाचल के कुल्लू में भी भूकंप के झटके महसूस हुए, जिनका केंद्र कुल्लू रहा। इसके साथ ही सबसे नजदीकी बड़ा शहर जहाँ भूकंप महसूस किया गया हो, वह बंजर है। जो 1,400 लोगो की आबादी वाला क्षेत्र है, यह भूकंप के केंद्र से 36 किमी (23 मील) दक्षिण-पश्चिम में स्थित है। माना जा रहा है कि यहाँ रहने वाले लोगों ने मामूली कम्पन्न महसूस किया होगा।
देश के तीन राज्यों के अलग-अलग क्षेत्रो में भूकंप के झटके महसूस किये गए है, जिनमे दो राज्य जम्मू कश्मीर तथा हिमाचल पर्यटकों से भरे पड़े रहते है। हालाँकि ये पर्यटकों के आने का मौसम नहीं है, लेकिन इसके बाद भी दोनों हील स्टेशन पर सैलानियों की आवाजाही लगी रहती है। फ़िलहाल किसी भी राज्य में भूकंप से बड़ा नुकसान होने की जानकारी सामने नहीं आई है।