पीएम मोदी, फोटो - नवभारत मीडिया आर्काइव
अमरावती : पीएम मोदी ने आंध्र प्रदेश के अमरावती में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने रक्षा और अंतरिक्ष क्षेत्र में भारत की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए नागयालंका में बने नवदुर्गा टेस्टिंग रेंज को राष्ट्र की शक्ति में नया शक्ति रूप बताया। उन्होंने कहा कि यह टेस्टिंग रेंज मां दुर्गा की तरह भारत की रक्षा क्षमता को सशक्त बनाएगा और आने वाले वर्षों में यह रणनीतिक रूप से भारत के लिए बेहद अहम साबित होगा।
पीएम मोदी ने कहा, “आंध्र प्रदेश ने दशकों से भारत को एक स्पेस पावर बनाने में अहम भूमिका निभाई है। श्रीहरिकोटा से हर रॉकेट लॉन्च देश के युवाओं को प्रेरित करता है और आज DRDO के नए मिसाइल टेस्टिंग रेंज की नींव डालकर हमने एक और ऐतिहासिक कदम उठाया है।”
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में यह भी बताया कि कैसे केंद्र सरकार की पहल से आंध्र प्रदेश में बुनियादी ढांचे का विस्तार, नौकरी के नए अवसर और कृषि के क्षेत्र में सुधार हो रहा है। उन्होंने कहा कि पोलावरम प्रोजेक्ट, जो लंबे समय से अटका हुआ था, अब नई राज्य सरकार के सहयोग से गति पकड़ चुका है और लाखों लोगों के जीवन को बदलने वाला है।
प्रधानमंत्री ने बताया कि जल्द ही विशाखापत्तनम में एकता मॉल की स्थापना की जाएगी, जहां भारत के विभिन्न हिस्सों के शिल्पकार और कलाकार अपने उत्पाद एक छत के नीचे बेच सकेंगे। इससे मेक इन इंडिया, वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट (ODOP) जैसी योजनाओं को बढ़ावा मिलेगा और भारत की सांस्कृतिक विविधता को वैश्विक मंच मिलेगा।
देश की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पीएम मोदी ने यह भी बताया कि बीते 10 वर्षों में भारत ने फिजिकल, डिजिटल और सोशल इंफ्रास्ट्रक्चर पर विशेष ध्यान दिया है और आंध्र प्रदेश को भी इसमें भरपूर लाभ मिला है। उन्होंने रेनिगुंटा-नायडुपेटा हाईवे का उदाहरण देते हुए कहा कि अब तिरुपति बालाजी के दर्शन करने वालों को यात्रा में काफी सुविधा होगी।