डोनाल्ड ट्रंप जूनियर (सोर्स- सोशल मीडिया)
Donald Trump Jr High Profile India Visit: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बेटे, डोनाल्ड ट्रंप जूनियर, इन दिनों भारत के एक हाई-प्रोफाइल दौरे पर हैं, जिसने सभी का ध्यान खींचा है। उन्होंने अपनी यात्रा की शुरुआत दुनिया के सात अजूबों में से एक, आगरा के खूबसूरत ताजमहल के दीदार से की। इसके बाद, वह रिलायंस इंडस्ट्रीज के अनंत अंबानी के बुलावे पर गुजरात के जामनगर स्थित विशाल वन्यजीव केंद्र ‘वनतारा’ पहुंचे। उनकी इस कड़ी सुरक्षा वाली यात्रा का अगला पड़ाव अब राजस्थान का उदयपुर है, जहां वह एक शानदार डेस्टिनेशन वेडिंग में शामिल होंगे।
डोनाल्ड ट्रंप जूनियर ने अपनी भारत यात्रा की शुरुआत आगरा से की, जहां उन्होंने कड़ी सुरक्षा के बीच ताजमहल का दौरा किया। उन्होंने इस ऐतिहासिक इमारत की सुंदरता को करीब एक घंटे तक देखा और इसकी वास्तुकला में गहरी दिलचस्पी दिखाई।
ट्रंप जूनियर ने यहां की मशहूर ‘डायना बेंच’ पर बैठकर तस्वीरें भी खिंचवाईं। आपको याद होगा, 2020 में उनके पिता, तत्कालीन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को भी इसी गाइड (नितिन सिंह) ने ताजमहल घुमाया था। सुरक्षा के लिए अमेरिकी सुरक्षाकर्मियों के साथ-साथ स्थानीय पुलिस और CISF के जवान भी तैनात थे।
ताजमहल का दौरा करने के बाद, ट्रंप जूनियर का काफिला सीधे गुजरात के जामनगर पहुंचा। यहां वह रिलायंस इंडस्ट्रीज के निदेशक अनंत अंबानी के खास मेहमान बनकर आए थे। अनंत अंबानी के निमंत्रण पर उन्होंने उनके ड्रीम प्रोजेक्ट, ‘वनतारा’ (Vantara) वाइल्डलाइफ रेस्क्यू एंड रिहैबिलिटेशन सेंटर को देखने गए।
‘वनतारा’ एक बहुत बड़ा वन्यजीव परिसर है। ट्रंप जूनियर ने अनंत अंबानी के साथ मिलकर इस परिसर का दौरा किया और प्रकृति और जानवरों के प्रति अंबानी परिवार के समर्पण को करीब से देखा। वह इस अद्भुत जगह से बहुत प्रभावित हुए।
वनतारा की यात्रा के बाद, ट्रंप जूनियर ने परिसर के पास स्थित कुछ मंदिरों में भी दर्शन किए और पूजा-अर्चना की, जिनमें गणपति मंदिर भी शामिल था। उन्होंने इस यात्रा को भारतीय संस्कृति, मेहमान नवाजी और आध्यात्मिक माहौल का एक अनोखा और यादगार अनुभव बताया।
अब ट्रंप जूनियर का अगला पड़ाव राजस्थान का उदयपुर है, जिसे झीलों का शहर भी कहते हैं। यहां वह एक बहुत ही खास और हाई-प्रोफाइल डेस्टिनेशन वेडिंग में शामिल होंगे। यह शादी दक्षिणी भारत के एक बड़े व्यवसायी राजू मंटेना के बेटे की है, जो अमेरिका में भी अरबपति व्यवसायी हैं और ट्रंप के काफी करीबी माने जाते हैं। दुल्हन अमेरिकी मूल की हैं। 21 और 22 नवंबर को होने वाली इस ग्रैंड वेडिंग के लिए जग मंदिर पैलेस और सिटी पैलेस को दुल्हन की तरह सजाया गया है। ट्रंप जूनियर उदयपुर की मशहूर पिछोला झील के बीच बने आलीशान लीला पैलेस में ठहरेंगे। उनकी सुरक्षा के लिए अमेरिकी सीक्रेट सर्विस की टीम पहले ही उदयपुर पहुंच चुकी है।
#WATCH | Uttar Pradesh: American businessman and son of US President Donald Trump, Donald Trump Jr. visits the Taj Mahal in Agra. pic.twitter.com/88v0QnHTV0 — ANI (@ANI) November 20, 2025
यह भी पढ़ें: साउथ अफ्रीका में जी20 समिट में हिस्सा लेंगे PM मोदी, वैश्विक मंच पर भारत की आवाज करेंगे मजबूत
इस शाही शादी में बॉलीवुड के बड़े सितारे जैसे ऋतिक रोशन, कृति सेनन और जैकलिन फर्नांडिस सहित कई औद्योगिक हस्तियों के आने की उम्मीद है। यह डोनाल्ड ट्रंप जूनियर की दूसरी भारत यात्रा है। इससे पहले वह फरवरी 2018 में आए थे।