धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (सोर्स- सोशल मीडिया)
Dhirendra Shastri News: बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने लव जिहाद को जड़ से खत्म करने और हिंदू बेटियों की रक्षा करने की अपील की है। गरबा पंडालों में अन्य धर्मों के लोगों की मौजूदगी को लेकर उन्होंने कहा कि अगर हिंदू हज पर नहीं जाते, तो उन्हें गरबा में नहीं जाना चाहिए। इसके अलावा, उन्होंने गरबा पंडालों में आने वालों पर गोमूत्र छिड़कने का सुझाव दिया।
नवरात्रि शुरू होते ही गरबा पंडालों को लेकर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का बयान कौतूहल का विषय बन गया है। हालांकि इससे पहले कई भाजपा नेता गरबा उत्सवों को लेकर तरह-तरह के बयान दे चुके हैं, लेकिन धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का यह बयान तेज़ी से वायरल हो रहा है।
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इस समय अपने गांव गढ़ा में हैं। वे लवकुश नगर स्थित माता बम्बर बेनी के दर्शन करने गए थे। इस दौरान किसी ने उनसे गरबा महोत्सव के बारे में सवाल पूछा, जिस पर उन्होंने कहा, “कोई भी सनातनी हज यात्रा पर नहीं जाता, इसलिए हम भी यही चाहेंगे कि हमारे गरबा महोत्सव में किसी अन्य धर्म का कोई भी व्यक्ति शामिल न हो।”
लव जिहाद को रोकने के लिए उन्होंने कहा कि इस नवरात्रि हमें सनातन धर्म के लिए अपना जीवन समर्पित करने का संकल्प लेना चाहिए। उन्होंने कहा, “हे देवी, इस नवरात्रि यह प्रण लेना है कि लव जिहाद खत्म हो और सनातन धर्म की बेटियों की रक्षा हो।” धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का यह बयान सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है।
पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का बड़ा बयान, गरबा में मुसलमानों के प्रवेश को लेकर देखिए क्या बोले #Dhirendrashastri #BageshwarDham #Chhatarpur #MadhyaPradesh #Muslim #MPNews #Navratri2025 #Navratri #Navratrispecial #navratrifestival #Garba
Maa Durga | प्रथम स्वरूप | pic.twitter.com/UNXcj8LPBn — Politicswala (@politicswala1) September 22, 2025
गैर-हिंदुओं को गरबा महोत्सव में शामिल होने से रोकने के लिए धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने समाजसेवियों और गरबा महोत्सव का आयोजन करने वाली समितियों को सलाह दी है। उन्होंने कहा कि गरबा महोत्सव पंडाल के प्रवेश द्वार पर गोमूत्र रखा जाना चाहिए और प्रवेश करने वाले लोगों पर छिड़का जाना चाहिए, ताकि गैर-हिंदू गरबा महोत्सव में प्रवेश न कर सकें।
यह भी पढ़ें: MP News: मां दुर्गा की प्रतिमा पर पथराव…नवरात्रि के पहले दिन ही बवाल, मुस्लिम मुहल्ले में हुआ कांड
आपको बता दें कि धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री लंबे समय से भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की मांग कर रहे हैं, इसके लिए उन्होंने पदयात्रा भी निकाली है। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री सनातन धर्म, हिंदू राष्ट्र और लव जिहाद जैसे मुद्दों पर खुलकर बोलते हैं, जिसके कारण वे हमेशा सुर्खियों में रहते हैं।