घायलों से मिलने पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी
Compensation Announced For Deoghar Road Accident: मंगलवार की सुबह झारखंड के देवघर जिले के मोहनपुर प्रखंड में भीषण सड़क हादसे में बस चालक समेत 6 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 23 श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल है। झारखंड सरकार ने भीषण सड़क हादसे में जान गंवाने वाले मृतकों के परिजनों को 1-1 लाख और घायलों के लिए 20-20 हजार रुपए की सहायता राशि देने का ऐलान किया है।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी मंगलवार दोपहर देवघर पहुंचे। उन्होंने अस्पताल जाकर घायलों से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि सभी घायलों का इलाज, दवा और जांच पूरी तरह मुफ्त कराई जा रही है। साथ ही जिला प्रशासन को निर्देश दिया गया है कि इलाज के बाद सभी घायलों को सुरक्षित उनके घर तक पहुंचाने की व्यवस्था की जाए।
देवघर के मोहनपुर में कांवरियों से भरी बस की भीषण दुर्घटना अत्यंत हृदयविदारक है।
अब तक 6 श्रद्धालुओं की मृत्यु और 23 घायल होने की सूचना मिलते ही CM @HemantSorenJMM जी के निर्देश पर देवघर सदर अस्पताल पहुंचा, पीड़ितों से मिला।⚫ मृतकों के परिजनों को ₹1-1 लाख
⚫ घायलों को ₹20-20… pic.twitter.com/WgQzoQx8KJ— Dr. Irfan Ansari (@IrfanAnsariMLA) July 29, 2025
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि बाबा धाम आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर सरकार पूरी तरह सतर्क है और ऐसी घटनाओं से निपटने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण है, लेकिन सरकार पूरी गंभीरता से हालात का सामना कर रही है।
बाते दें कि, मंगलवार की सुबह कांवरियों से भरी बस और गैस सिलेंडर से लदे ट्रक के बीच हुई टक्कर में छह श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी, जबकि 23 अन्य घायल हो गए। यह हादसा उस समय हुआ जब बाबा बैद्यनाथ धाम में जलार्पण के बाद सभी कांवड़िए बासुकीनाथ की ओर जा रहे थे। घटना के फौरन बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि घायलों का समुचित इलाज सुनिश्चित किया जाए और पीड़ित परिवारों को हरसंभव सहायता दी जाए।
यह भी पढ़ें: CM हेमंत सोरेन ने देवघर बस हादसे पर जताया शोक, मृतकों को दी श्रद्धांजलि
गंभीर रूप से घायल सात श्रद्धालुओं को एम्स देवघर में भर्ती कराया गया है, जहां उनके इलाज की विशेष व्यवस्था की गई है। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने देवघर सदर अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल लिया और इलाज की स्थिति की समीक्षा की।
(एजेंसी इनपुट के साथ)