
दिल्ली धमाके के पीड़ितों के लिए मुआवजे का ऐलान (सोर्स- सोशल मीडिया)
Delhi Govt Announces Compensation Delhi Blast Victims: लाल किले के पास हुए भीषण विस्फोट के पीड़ितों के लिए दिल्ली सरकार ने मुआवजे की घोषणा की है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि दिल्ली सरकार इस त्रासदी में पीड़ित परिवारों के साथ मजबूती से खड़ी है और हर संभव मदद प्रदान करेगी। उन्होंने बताया कि इस हमले में घायल किसी भी व्यक्ति के इलाज का पूरा खर्च सरकार वहन करेगी।
रेखा गुप्ता ने घटना को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि इस हादसे ने पूरे दिल्ली शहर को झकझोर दिया है। उन्होंने कहा कि इस कठिन समय में सरकार की संवेदनाएं उन सभी परिवारों के साथ हैं जिन्होंने अपने परिजनों को खोया है या जो घायल हुए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रशासन लगातार राहत और बचाव कार्यों में जुटा है, और स्थिति पर पूरी नजर रखी जा रही है।
रेखा गुप्ता सरकार ने पीड़ितों के लिए मुआवजे की राशि भी तय की है। विस्फोट में जान गंवाने वाले प्रत्येक व्यक्ति के परिवार को 10 लाख रुपये, स्थायी रूप से विकलांग हुए लोगों को 5 लाख रुपये और गंभीर घायलों को 2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी।
दिल्ली में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना ने पूरे शहर को स्तब्ध कर दिया है। इस मुश्किल की घड़ी में दिल्ली सरकार की गहरी संवेदनाएँ उन सभी परिवारों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है और जो इस घटना में घायल हुए हैं। दिल्ली सरकार हर पीड़ित परिवार के साथ मज़बूती से खड़ी है और… — Rekha Gupta (@gupta_rekha) November 11, 2025
मुख्यमंत्री ने कहा कि घायलों के इलाज की व्यवस्था उच्च गुणवत्ता के साथ की जाएगी और किसी को भी चिकित्सा सुविधा के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। उन्होंने यह भी जोड़ा कि दिल्ली की शांति और सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है और प्रशासन मुस्तैदी के साथ हालात पर नियंत्रण बनाए हुए है।
जानकारी के अनुसार, लाल किले के नजदीक हुए इस धमाके में अब तक 13 लोगों की मृत्यु हो चुकी है, जबकि करीब 20 लोग घायल हैं। सभी घायलों का इलाज दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है।
वहीं,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को भूटान दौरे पर पहुंचें। इस दैरान उन्होंने दिल्ली में हुई भयावह घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया। उन्होंने कहा, मैं बहुत भारी मन से यहां आया हूं। कल शाम जो हुआ, उससे पूरा देश व्यथित है। मेरी संवेदनाएं प्रभावित परिवारों के साथ हैं, और पूरा देश इस कठिन समय में उनके साथ खड़ा है।
यह भी पढ़ें: ‘संदेश देने के लिए सबसे अच्छी सुबह…’, दिल्ली धमाके के अगले दिन SC में बड़ी बात, भावी CJI सख्त
इसे साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया कि इस आतंकी साजिश में शामिल दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि भारत सरकार इस हमले की पूरी सच्चाई उजागर करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।






