पीएम मोदी और जयराम रमेश (डिजाइन फोटो)
नई दिल्ली: एक तरफ एक-एक करके सर्वदलीय सांसदों का डेलिगेशन विदेश यात्रा के लिए रवाना हो रहा है तो दूसरी तरफ इस पर सियासी बवाल मचा हुआ है। गुरुवार को कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने केन्द्र की मोदी सरकार दो विदेश दौरे पर भेजे जा रहे डेलिगेशन और पीएम मोदी को लेकर फिर एक बड़ा बयान दिया है।
इस बारे में कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता आतंकियों को पकड़ना होनी चाहिए, न कि सांसदों को दूसरे देशों में भेजना। जम्मू-कश्मीर में अभी भी आतंकी घूम रहे हैं और हमारे सभी सांसद दुनिया भर में।
जयराम ने कहा कि मुझे सूत्रों से पता चला है कि जिन्होंने पहलगाम में 22 अप्रैल को क्रूर आतंकी हमला किया था वो पहले भी आतंकी हमले कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि पिछले 18 महीनों में हुए तीन अन्य आतंकी हमलों के लिए जिम्मेदार थे। दिसंबर 2023 में पुंछ में एक हमला हुआ था उसमें भी यही लोग शामिल थे।
कांग्रेस महासचिव ने आगे कहा कि अक्टूबर 2024 में गांदरबल के गगनगीर हमले और उसी महीने गुलमर्ग में आतंकी हमला हुआ था जिसमें सेना के जवान, अधिकारी और आम नागरिक मारे गए थे। अब यह चौथा हमला पहलगाम में हुआ है। उसमें भी यही आतंकी जिम्मेदार हैं।
जयराम रमेश ने कहा कि ये आतंकी अभी भी जम्मू और कश्मीर में घूम रहे हैं। जहां पहले आतंकी हमले नहीं हुए थे वहां अब हो रहे हैं और हमारे सारे सांसद जापान, अमेरिका और अलग-अलग 30-32 देशों में घूम रहे हैं।
#WATCH | Delhi | On all-party delegations reaching various countries for Operation Sindoor global outreach, Congress leader Jairam Ramesh says, “On one hand, we are sending delegations, but I came to know through sources that the Pahalgam attack terrorists are responsible for… pic.twitter.com/u6TsiRuslO — ANI (@ANI) May 22, 2025
इस दौरान उन्होंने सरकार की तरफ इशारा करते हुए जोर देकर कहा कि आतंकवादियों को तो पकड़िए। आपकी प्राथमिकता वह है। सांसदों को विदेश भेजना आपकी प्राथमिकता नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि यह बात सच है कि इस सूत्रधार पाकिस्तान है। उनके खिलाफ आपने ऑपरेशन सिंदूर किया और अचानक अमेरिका के दबाव में आकर रोक दिया।
इस दौरान जयराम रमेश पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए यह भी कहा, “11 दिन में 8 बार अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने दोहराया है कि मैंने भारत और पाकिस्तान को लुभाया है, धमकाया है और युद्धविराम करवाया है। हमारे प्रधानमंत्री डोनाल्ड भाई के दोस्त चुप हैं। हमारे विदेश मंत्री चुप हैं।”
#WATCH | Delhi | Congress MP Jairam Ramesh says, “In the last 11 days, US President Trump has repeated 8 times that he convinced India and enabled the ceasefire… But his friend, PM Modi, is quiet. Our foreign minister is quiet… Donald Trump praises both PM Modi and Pakistan… pic.twitter.com/G2FxHs8Trx — ANI (@ANI) May 22, 2025
उन्होंने कहा कि अमेरिकी विदेश मंत्री कहते हैं कि अमेरिका की मध्यस्थता की वजह से यह युद्धविराम हुआ, तीसरी जगह में भारत और पाकिस्तान के बीच बातचीत होगी। उसका खंडन प्रधानमंत्री से नहीं आता है। उसका खंडन राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार और विदेश मंत्री से नहीं आता है। सब लोग चुप हैं।
…तो ये बताओ भाभी कहां हैं? पीएम मोदी के साथ खेला कर गए ओवैसी, जानिए क्या है पूरा माजरा
आपको बता दें कि कांग्रेस पार्टी ने पहलगाम हमले के बाद और ऑपरेशन सिंदूर के दौरान लगातार भारतीय सेना और भारत सरकार का समर्थन किया था। लेकिन पिछले कुछ दिनों से वह केन्द्र की मोदी सरकार को निशाना बनाते हुए तरह-तरह के सवाल दाग रही है।